LIVE
Dunki Movie Review Live: Shah Rukh Khan की डंकी में विक्की कौशल ने जीता दिल, सुपरहिट हैं राजकुमार हिरानी की फिल्म
Dunki Movie Review (डंकी मूवी रिव्यू), Box Office Collection, Rating and Release Live Updates: शाहरुख खान की फिल्म डंकी आज 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।
Dunki Movie Review Live: Shah Rukh Khan की डंकी में विक्की कौशल ने जीता दिल, सुपरहिट हैं राजकुमार हिरानी की फिल्म
डंकी मूवी रिव्यू (Dunki Movie Review) Rating and Release Live Updates: डंकी (Dunki) 21 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म का फैंस बीते काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। राजुकमार हिरानी के निर्देशन में बनीं डंकी में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू जैसे बड़े सितारे भी मौजूद हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों और फिल्म क्रिटीक्श के पॉजिटिव रिस्पॉन्स सामने आने लगे हैं। डंकी ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को एंटरटेन करना भी शुरू कर दिया है। साल 2023 में डंकी की रिलीज से पहले शाहरुख खान पठान-जवान जैसी 1000 करोड़ी फिल्में दे चुके हैं। जिसके बाद अब डंकी SRK की लगातार तीसरी सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है।
Dunki Movie Review in Hindi । Dunki Box Office Collection
डंकी देश के उन लोगों को कहानी पर रौशनी डालती हैं जो कामयाबी की तलाश में देश छोड़कर किसी भी हालत में बस विदेशों में बसना चाहते हैं। फिल्म की कहानी आपकों पेट दर्द होने तक हंसाने भी वाली है और खूब रुला भी सकती है। राजुकमार हिरानी का ये जादू दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है।
डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म नॉन हालिडे पर रिलीज हो रही है। इस वजह से इतना कलेक्शन पठान और जवान जैसी फिल्म का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ने वाला है। हालांकि एडवांस बुकिंग कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी को 30-35 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलने वाली है। हालांकि वीकेंड पर सालार की रिलीज के बावजूद हिंदी बेल्ट में डंकी की कमाई तेजी से ऊपर जा सकती है।
Dunki Movie Review in Hindi । Dunki Box Office Collection
डंकी देश के उन लोगों को कहानी पर रौशनी डालती हैं जो कामयाबी की तलाश में देश छोड़कर किसी भी हालत में बस विदेशों में बसना चाहते हैं। फिल्म की कहानी आपकों पेट दर्द होने तक हंसाने भी वाली है और खूब रुला भी सकती है। राजुकमार हिरानी का ये जादू दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है।
डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म नॉन हालिडे पर रिलीज हो रही है। इस वजह से इतना कलेक्शन पठान और जवान जैसी फिल्म का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ने वाला है। हालांकि एडवांस बुकिंग कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी को 30-35 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलने वाली है। हालांकि वीकेंड पर सालार की रिलीज के बावजूद हिंदी बेल्ट में डंकी की कमाई तेजी से ऊपर जा सकती है।
Dec 21, 2023 | 11:11 AM IST
Dunki Movie Review: फैंस को नहीं पसंद आई ये बात
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में फैंस को शाहरुख खान की डीएजिंग और पंजाबी भाषा पसंद नहीं आ रही है।Dec 21, 2023 | 10:21 AM IST
Dunki Review in Hindi Live: तापसी पन्नू ने किया दमदार परफॉर्मेंस
शाहरुख खान और विक्की कौशल के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू का काम फैंस को काफी पंसद आ रहा है। डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।Dec 21, 2023 | 09:42 AM IST
Dunki Movie Review: विक्की कौशल ने जीता दिल
शाहरुख खान की फिल्म डंकी में विक्की कौशल की स्पेशल अपीयरेंस ने सभी का दिल जीत लिया है। एक्टर की परफॉर्मेंस काफी दमदार है।Dec 21, 2023 | 09:11 AM IST
Dunki Movie Review in Hindi: लोगों को पसंद आई डंकी
शाहरुख खान की फिल्म डंकी दर्शकों को पसंद आ रही है, राजुकमार हिरानी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है.Dec 21, 2023 | 08:43 AM IST
Dunki Review in Hindi Live: थिएटर्स में झूमे फैंस
सोशल मीडिया पर डंकी के पहले शो के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमें शाहरुख खान के जबरा फैंस फिल्म देखकर थिएटर्स में ही झूमने लगे हैं।Dec 21, 2023 | 08:32 AM IST
Dunki Movie Review Live: फिर चला SRK का जादू
शाहरुख खान की फिल्म डंकी में बार फिर उनका जादू चलता दिख रहा है, फिल्म में एक्टर की एक्टिंग और चार्म ने फैंस को दोबारा दीवाना बना दिया है।Dec 21, 2023 | 08:15 AM IST
Dunki Review Live: कैसी है डंकी?
शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू स्टारर डंकी एक भावनाओं से भरी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को हंसाने और रुलाने दोनों की काबीलियत है। अगर आप फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जाते हैं तो किसी भी पल यह आपको बोर तो नहीं होने देगी।Dec 21, 2023 | 08:15 AM IST
डंकी मूवी रिव्यू Live: शाहरुख खान लगाएंगी हिट की हैट्रिक
साल 2023 में पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देनें के बाद अब शाहरुख खान अपनी हिट फिल्मों की हैट्रिक लगाने वाले हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रेंड और मूवी रिव्यू से यह साफ हो गया है कि फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है।Dec 21, 2023 | 08:15 AM IST
Dunki Box Office Live: नहीं तोड़ पाएगी पठान-जवान के रिकॉर्ड
डंकी की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग (Dunki Box Office Opening) की बात करें तो यह 30-35 करोड़ तक रह सकती है। जिसके बाद यह तो साफ हो गया है कि यह पठान और जवान के ओपनिंग रिकॉर्ड को नहीं तोड़ने वाली है।Dec 21, 2023 | 08:14 AM IST
Dunki Moview Review in Hindi Live: फिर चला राजकुमार हिरानी का जादू
मुन्नाभाई MBBS से लेकर संजू और 3 Idiots जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) का जादू डंकी में भी चलता नजर आ रहा है। फिल्ममेकर का 100 प्रतिशत हिट वाला ट्रैक रिकॉर्ड डंकी के साथ जारी रहने वाला है।Dec 21, 2023 | 08:14 AM IST
Dunki Moview Review Live: पेट पकड़कर हंसाएगी डंकी
रिलीज से पहले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साफ कर दिया था कि फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने वाली है और मूवी देखने के बाद अब पता चला है कि SRK बिल्कुल सही थे। फिल्म डंकी (Dunki Review) में ह्यूमर कूट कूट कर भरा हुआ है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited