Dunki on Christmas 2023: शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज पर लगाई पक्की मुहर, क्रिसमस पर बिखेरेंगे खुशियां

Dunki on Christmas 2023: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने की डंकी (Dunki) को लेकर लम्बे समय से कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। फिल्म डंकी को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ये अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी लेकिन बीती रात किंग खान ने साफ कर दिया है कि वो इस साल क्रिसमस पर अपनी मूवी रिलीज करेंगे।

2024 में रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकी

2024 में रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकी

Dunki on Christmas 2023: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज मूवी जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है, जो साउथ के जाने-माने डायरेक्टर हैं। जवान के बाद शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की डंकी लेकर आने वाले हैं। फिल्म डंकी की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और किंग खान के फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी अगले साल रिलीज होगी क्योंकि इस साल उनकी दो फिल्मों हिट हो चुकी हैं। ऐसे में किंग खान डंकी को साल 2024 की शुरुआत में रिलीज करने की सोच रहे हैं ताकि दर्शक उन्हें देखकर बोर न हों और उनकी फिल्मों को ब्रीदिंग स्पेस मिल पाए।

हालांकि किंग खान ने बीती रात फिल्म जवान की सक्सेस प्रेमस मीट पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी फिल्म डंकी अगले साल नहीं बल्कि इसी साल रिलीज होगी। किंंग खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपनी फिल्म डंकी को इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करेंगे। राजकुमार हिरानी ने कुछ वक्त पहले यह ऐलान किया था कि उनकी फिल्म डंकी क्रिसमस 2023 पर रिलीज होगी। किंग खान के ऐलान के बाद साफ हो गया है कि ये क्रिसमस भी उनके ही नाम रहेगा।

जवान की सफलता से गदगद हैं किंग खान

शाहरुख खान काफी लम्बे समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे लेकिन साल 2023 उनके लिए दो-दो ब्लॉकबस्टर मूवीज लेकर आया है। साल की शुरुआत में पठान और बीच में रिलीज हुई जवान ने ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म जवान की बम्पर सफलता से किंग खान काफी खुश हैं। अब साल के अंत में किंग खान की डंकी रिलीज होगी। किंग खान के फैंस को उम्मीद है कि 2023 का अंत भी शाहरुख खान के ही नाम रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited