Dunki on Christmas 2023: शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज पर लगाई पक्की मुहर, क्रिसमस पर बिखेरेंगे खुशियां

Dunki on Christmas 2023: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने की डंकी (Dunki) को लेकर लम्बे समय से कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। फिल्म डंकी को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ये अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी लेकिन बीती रात किंग खान ने साफ कर दिया है कि वो इस साल क्रिसमस पर अपनी मूवी रिलीज करेंगे।

2024 में रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकी

Dunki on Christmas 2023: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज मूवी जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है, जो साउथ के जाने-माने डायरेक्टर हैं। जवान के बाद शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की डंकी लेकर आने वाले हैं। फिल्म डंकी की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और किंग खान के फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी अगले साल रिलीज होगी क्योंकि इस साल उनकी दो फिल्मों हिट हो चुकी हैं। ऐसे में किंग खान डंकी को साल 2024 की शुरुआत में रिलीज करने की सोच रहे हैं ताकि दर्शक उन्हें देखकर बोर न हों और उनकी फिल्मों को ब्रीदिंग स्पेस मिल पाए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हालांकि किंग खान ने बीती रात फिल्म जवान की सक्सेस प्रेमस मीट पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी फिल्म डंकी अगले साल नहीं बल्कि इसी साल रिलीज होगी। किंंग खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपनी फिल्म डंकी को इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करेंगे। राजकुमार हिरानी ने कुछ वक्त पहले यह ऐलान किया था कि उनकी फिल्म डंकी क्रिसमस 2023 पर रिलीज होगी। किंग खान के ऐलान के बाद साफ हो गया है कि ये क्रिसमस भी उनके ही नाम रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed