Dunki New Poster: दिवाली से दो दिन पहले शाहरुख खान ने दिया फैंस को नायाब तोहफा, शेयर किये दो नए पोस्टर

Shah Rukh Khan Shares New Poster From Dunki: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी 'डंकी' क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही शाहरुख खान ने दो नए पोस्टर शेयर किये हैं।

शाहरुख खान की 'डंकी' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

Shah Rukh Khan Shares New Poster From Dunki: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने 2023 में पर्दे पर तूफान मचा दिया था। पहले 'पठान' और फिर 'जवान' के साथ शाहरुख खान ने तबाही मचाई थी। लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का दम यहीं नहीं खत्म होने वाला। दरअसल, वह क्रिसमस के मौके पर अपनी फिल्म 'डंकी' के साथ एक बार फिर से इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। फिल्म भले ही क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है, लेकिन दिवाली से दो दिन पहले शाहरुख खान ने फैंस को सौगात दी है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दिवाली से चंद दिनों पहले ही 'डंकी' (Dunki) से जुड़े दो पोस्टर साझा किये हैं, जिसमें वह अपने जिगरियों के साथ नजर आए। शाहरुख खान की 'डंकी' के पोस्टर में उनके साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अनिल ग्रोवर जैसे सितारे नजर आए। शाहरुख खान ने 'डंकी' के नए पोस्टर को साझा करते हुए फैंस को परिवार के साथ दिवाली मनाने की सलाह भी दी। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "बिना ऐसी फैमिली के कैसे होगी दिवाली और कैसा होगा नया साल? असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने और साथ ही मनाने में आता है। डंकी की पूरी दुनिया हैं ये उल्लू दे पट्ठे।"

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' (Dunki) को लेकर खबर है कि फिल्म 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। 'डंकी' के साथ-साथ प्रभास की 'सालार' भी रिलीज होगी, जिससे इस बार लोगों को साल का सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। 'डंकी' को लेकर खबर थी कि इसकी रिलीज डेट 2024 तक बढ़ा दी जाएगी, लेकिन खुद शाहरुख खान ने इस बात पर मुहर लगाई कि फिल्म 'क्रिसमस' पर रिलीज होगी। बता दें कि 'डंकी' का पहला टीजर भी आ चुका है, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

End Of Feed