होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Salaar Vs Dunki की वजह से बढ़ी करण जौहर की टेंशन, योद्धा की रिलीज डेट होगी पोस्टपोन

करण जौहर की फिल्म योद्धा 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में है। सालार और डंकी की रिलीज डेट के बाद मेकर्स योद्धा को पोस्ट पोन कर सकते हैं। मेकर्स नहीं चाहेंगे कि इन दोनों फिल्मों की वजह से योद्धा को नुकसान हो।

CelebsCelebsCelebs

Shahrukh Khan, Prabhas, Karan Johar (credit pic: Instagram)

करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म योद्धा (Yodha) की डेट को पोस्टपोन कर सकते हैं। करण ने सालार (Salaar) और डंकी (Dunki) के क्लैश को देखते हुए ये फैसला लिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, योद्धा को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म मेकर का मानना है कि डंकी और सालार के रिलीज के बाद योद्धा को सिनेमाघरों में उतनी स्क्रीन नहीं मिलेगा।

इसके अलावा डिस्ट्रीब्यूटर भी नहीं चाहेंगे कि डंकी और सालार की वजह से योद्धा को स्क्रीन नहीं मिले। इससे मेकर्स का भी भारी नुकसान होगा। सूत्र के अनुसार, करण जौहर शाहरुख खान के बहुत अच्छे दोस्त है। इसके अलावा उनकी प्रभास के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है।

सालार - डंकी की वजह से पोस्टपोन होगी योद्धा की डेट

करण ने प्रभास की बाहुबली को हिंदी में प्रोड्यूस किया था। वो नहीं चाहेंगे कि इस वजह से शाहरुख और प्रभास को नुकसान हो। ऐसे में करण ने योद्धा के रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला ले सकते हैं।

End Of Feed