Exclusive! Duranga 2 एक्टर गुलशन देवैया ने नेपोटिज्म पर दी सटीक राय, कहा- मेरी जगह उन्हें मूवी मिली, आज वो स्टार..'
Duranga 2: दुरंगा, धाकड़ जैसी वेबसीरीज में अपनी एक्टिंग का दमदार प्रदर्शन करने वाले एक्टर गुलशन देवैया अब एक बार फिर दुरंगा 2 के साथ OTT जगत में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ स्पेशल बातचीत की है, जहां उन्होंने कई खुलासे किए हैं।
Gulshan Devaiah Exclusive Interview
Duranga 2 Actor Gulshan Devaiah Exclusive: दुरंगा 2 इसी महीने 24 अक्टूबर 2023 को जी5 OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। दुरंगा, धाकड़ जैसी वेबसीरीज में अपनी एक्टिंग का दमदार प्रदर्शन करने वाले एक्टर गुलशन देवैया अब एक बार फिर दुरंगा 2 के साथ OTT जगत में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ स्पेशल बातचीत की है, जहां उन्होंने कई खुलासे किए हैं। गुलशन दैवेय एक बेहतरीन एक्टर हैं जो संजय लीला भंसाली और बॉलीवुड के कई बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। गुलशन को उनकी कई यादगार एक्टिंग परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है।
अब दुरंगा 2 में उन्हें देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। उन्हें उम्मीद है कि दूसरे सीजन में गुलशन का किरदार और भी बेहतरीन नजर आने वाला है, हालांकि एक्टर ने बताया कि उनके लिए एक्टिंग के लिहाज से सीजन 2 काफी आसान था, क्योंकि दुरंगा सीजन 1 की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। आइए गुलशन दैवेया के इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।
दुंरगा 2 के बारे में कुछ बताइए
अपने वेबसीरीज के बारे में बात करते हुए गुलशन ने कहा, 'इस सीजन में गुलशन के किरदार का इमोशनल साइड भी दर्शकों को नजर आने वाला है, किस तरह उसके अंदर का जो नरम दिल वाला इंसान है वो बाहर आएगा। वहीं अमित साद की एंट्री से दुरंगा 2 और भी दिलचस्प होने वाली है।'
जब नेपोटिज्म के चलते हाथ से फिसला बड़ा प्रोजेक्ट
इसी के साथ ही जब गुलशन से नेपोटिज्म पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें वो नहीं मिल पाता जो आज मेरे पास है, तो मैं भी तो उनसे ज्यादा खुशकिस्मत हूं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि नेपोटिज्म की वजह से मेरे करियर पर ज्यादा असर पड़ा है। हां एक बार मेरी जगह एक प्रोजेक्ट में दूसरे नेपो एक्टर को कास्ट किया गया और उनका पूरा साल लाजवाब रहा था। मुझे बुरा लगा था, पर ठीक है चलता है। मैं किसी एक्टर का नाम नहीं लेना चाहता हूं।'
इसी के साथ ही गुलशन ने बताया कि दुरंगा की शूटिंग के दौरान उनकी दृष्टि धामी से काफी अच्छी बॉन्डिग हुई, वह दोनों सेट पर काफी मस्ती मजाक भी करते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited