ED ने कसा Rakul Preet Singh पर शिकंजा, ड्रग्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
ED will questioned Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल प्रीत सिंह को शुक्रवार के दिन ईडी ने ड्रग्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था। बताया जा रहा है कि आज ईडी रकुल प्रीत सिंह का बयान दर्ज करेगी।
Rakul Preet Singh
ED will questioned
यह दूसरी बार है जब इस मामले में रकुल प्रीत सिंह को एजेंसी द्वारा समन भेजा गया है। पिछले साल भी ईडी ने उनका बयान दर्ज किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक्ट्रेस को आज यानी 19 दिसंबर के दिन जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। बीते साल ईडी ने रकुल प्रीत सिंह से इस मामले में पूछताछ की थी। रकुल प्रीत सिंह के अलावा इस मामले में कई तेलुगु एक्टर्स से भी पूछताछ की गई थी।
एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी पिछले चार सालों से ड्रग्स की तस्करी और खपत मामले की जांच कर रही है। तेलंगाना के निषेध और एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा 2017 में एक हाई-एंड ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया गया था। रैकेट एलएसडी और एमडीएमए और कई हाई-एंड नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल था। इसी आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया था। ईडी के मुताबिक ड्रग कार्टेल के पैसे को कई चैनलों के माध्यम से लूटा गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' में देखा गया था। इस फिल्म में रकुल की एक्टिंग और आयुष्मान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited