Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
Emergency HD Movie Leaked online: बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म इमरजेंसी (Emergency) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इमरजेंसी का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे, क्योंकि ये भारत की सबसे सफल प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित है। इमरजेंसी पर तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और टोरेंट साइट (UTorrent) की नजर काफी समय से थी क्योंकि वो इसे लीक करके मोटे पैसे कमाना चाहते थे। तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट साइट अपने मकसद में कामयाब भी हो गई हैं और उन्होंने इमरजेंसी को इंटरनेट पर लीक कर दिया है।
Emergency LEAKED ONLINE
Emergency HD Movie Leaked online: जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है, तो मेकर्स का फ्लॉप से ज्यादा तमिलरॉकर्स, फाइलजिला और टोरेंट साइट्स से डरते हैं क्योंकि इन साइट्स ने कई बड़ी फिल्मों के मेकर्स की रातों की नींद उड़ाई है। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर भी इन साइट्स का साया मंडरा रहा था और काफी हद तक तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और टोरेंट साइट्स (UTorrent) अपने काम में सफल भी हुई हैं। इन साइट्स ने कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी का एचडी प्रिंट इंटरनेट पर लीक कर दिया है, जहां से लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं।
इमरजेंसी लीक होने से पड़ेगा कमाई पर असर
साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छी नहीं रही है। ऐसे में हर किसी की निगाहें कंगना रनौत की इमरजेंसी पर टिकी हुई थीं। काफी समय से रुकी हुई इमरजेंसी से मेकर्स को भी अच्छी कमाई की उम्मीद थी लेकिन तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट साइट्स ने मूवी का एचडी प्रिंट इंटरनेट पर लीक करके इसकी कमाई पर बुरा असर डाला है। ट्रेड पंडितों की मानें तो इमरजेंसी का एचडी प्रिंट लीक होने से इसकी कमाई काफी प्रभावित होगी और मेकर्स जिस आंकड़े की उम्मीद कर रहे थे, वो यह दर्ज नहीं करा पाएगी।
Say "NO" to PIRACY
फिल्मकार और मीडिया काफी समय से लोगों से ये गुहार लगाते रहे हैं कि लोगों को पायरेसी के माध्यम से मूवीज नहीं देखनी चाहिए। इससे न केवल थिएट्रिकल एक्सपीरियंस खराब होता है बल्कि मेकर्स को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। भले ही इमरजेंसी को तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट साइट्स ने लीक कर दिया हो लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत की टीम अपने रीडर्स से ये गुजारिश करती है कि वो पायरेटेड प्रिंट न देखकर थिएटर का रुख करें और जिन लोगों ने इमरजेंसी में मेहनत की है, टिकिट खरीदकर उनकी सराहना करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
Paatal Lok Season 2 Review: धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत, क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट?
Harshad Chopda नए शो के साथ TV पर धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार, फैंस की खुशी सातवें आसमान के पार
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Shahid Kapoor ने दिया रिएक्शन, बोले 'मुंबई जैसे शहर में ये सब...'
Deva Trailer Fans Reaction: कॉप माफिया बनकर शाहिद कपूर मचाएंगे धमाल, ट्रेलर को बमफाड़ बता रहे हैं फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited