Kangana Ranaut ने जारी की 'Emergency' की नई रिलीज डेट, सितंबर में इस दिन देगी दस्तक

Kangana Ranaut's Emergency Release Date Out: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की नई रिलीज डेट जारी कर दी है। कंगना रनौत की यह फिल्म अब 6 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना ने एक नया पोस्टर भी शेयर किया है।

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut's Emergency Release Date Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से लोकसभा चुनाव लड़कर राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। कंगना रानौत ने बीजेपी से सांसद का चुनाव लड़ा था और भारी बहुमत से जीत हासिल की। ऐसे में अब कंगना रनौत ने 25 जून के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की नई रिलीज डेट जारी कर दी है। आइए जानें ये फिल्म कब दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कंगना रनौत ने 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट जारी करते हुए कैप्शन दिया, 'स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत है। 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' रिलीज होगी। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद एपिसोड की विस्फोटक गाथा 'इमरजेंसी' 6 सितंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में।'
बताते चलें कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लोकसभा चुनाव के कारण पोस्टपोन हो गई थी। अब यह फिल्म 6 सितंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। कंगना रनौत रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ-साथ फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है, जो फैन्स को पसंद आया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीष कौशिक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'इमरजेंसी' का निर्माण रेनू पिट्टी और कंगना ने किया है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं और म्यूजिक संचित बलहारा द्वारा दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited