Emergency Fans Reaction: 'इंदिरा इज इंडिया' के नारों से गूंजा थिएटर, कंगना की एक्टिंग को मिली दर्शकों की सराहना, इस बात ने किया निराश
Emergency Fans Reaction: राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह फिल्म मोस्ट अवेटेड थी। इसके अलावा अन्य लोगों ने फिल्म देखी और अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए बताते हैं फैंस को कैसी लगी कंगना रनौत की इमरजेंसी
Emergency Fans Reaction
Emergency Fans Reaction: अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी( Emergency) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कई मुश्किलों को पार करते हुए आखिरकार इस फिल्म को थिएटर में जगह मिल ही गई है। लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म को देखने के लिए फैंस के बीच भी गजब का उत्साह देखने को मिला। राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह फिल्म मोस्ट अवेटेड थी। इसके अलावा अन्य लोगों ने फिल्म देखी और अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए बताते हैं फैंस को कैसी लगी कंगना रनौत की इमरजेंसी
फैंस को कैसी लगी कंगना रनौत की फिल्म
कंगना रनौत अभिनीत और निर्देशित फिल्म इमरजेंसी को देखने के लिए लोगों के बीच उत्साह नजर आया। सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन शेयर किए हैं। किसी ने इसे अच्छा बताया है तो कोई कमी गिनवा रहा है। आइए बताते हैं लोगों ने क्या कहा
एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा-'कंगना रनौत जानती हैं कि उन्होंने क्या बनाया है। वे फिल्म निर्माता के रूप में बेहतरीन काम कर रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा , भारतीय सिनेमा को कंगना रनौत जैसी कलाकार का सौभाग्य प्राप्त है, जो लगातार बेहतरीन काम कर अपने दायरे को बढ़ा रही है। भले ही आज के समय उनके पास सब कुछ खोने का डर है फिर भी वह ये जोखिम उठा रही है।
फैंस फिल्म में उनकी एक्टिंग और निर्देशन की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने कमाल का काम किया है। एक तरफ जहां कंगना रनौत के काम को सरहाना मिली दूसरी तरफ लोगों को फिल्म के अन्य कलाकर कमजोर लगे। लोगों का कहना है कि कंगना के आगे अन्य स्टार्स फीके लग रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited