Emergency: कंगना रनौत स्टारर के बचाव में उतरे Manoj Muntashir, बोले 'सच्चाई के साथ खड़े होने वाले सिख...'

Manoj Muntashir on Emergency Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) पर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगा गई है। ऐसे में अब मनोज मुंतशिर ने भी फिल्म का समर्थन करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।

Manoj Muntashir on Emergency

Manoj Muntashir on Emergency Row: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पोलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' (Emergency) विवादों में घिरती ही जा रही है। 'इमरजेंसी' के ट्रेलर के लॉन्च होने के बाद से ही इसे बैन करने की मांग उठ रही है। यहीं नहीं कंगना रनौत स्टारर को अभी तक सीबीएफसी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) की ओर से फिल्म को रिलीज करने की हरी झंडी भी नहीं मिली है। फिल्म को 6 सितंबर के दिन रिलीज किया जाना था और अब इसे टाल दिया गया है। 'इमरजेंसी' को चल रहे विवाद के बीच अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर ने फिल्म का समर्थन किया है।

मनोज मुंतशिर ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का सपोर्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए मनोज ने यह पूछा है कि आखिर क्यों फिल्म को रिलीज करने का सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है। मनोज ने लोगों से यह रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है। अगर में फिल्म में कुछ में गलत दिखाया गया है तो वो खुद ऑडियंस के साथ इस फिल्म का विरोध करेंगे। मनोज ने यहां तक कि 'एक ओंकार सतनाम' कहकर सच्चाई का सामने करने वाले सीख फिल्म में दिखाए गए सच से डर गए हैं।

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी की हत्या, पंजाब दंगे और बहुत कुछ दिखाया गया है। फिल्म में कईयों ने आरोप लगाया है कि इसमें सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। सोमवार को मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट ने इमरजेंसी की रिलीज को चुनौती देने वाली जनहित याचिका (पीआईएल) पर कंगना, केंद्र, सेंसर बोर्ड औरकईयों को नोटिस जारी किया। इस पीआईएल में कहा गया है कि यह मूवी सिख समुदाय के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Today Chandra Grahan Time 2025: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या भारत में देगा दिखाई

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..