Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर

Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत (kangana ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के कारण चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। मेकर्स ने टीजर रिलीज करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट की भी जानकारी शेयर की है। बता दें इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 06 जनवरी को रिलीज होने वाला है।

Emergency Teaser OUT

Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत (kangana ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के कारण चर्चा में बनी हुई है। बता दें इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। मेकर्स ने टीजर रिलीज करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट की भी जानकारी शेयर की है।

टीजर में नजर आ रहा है कि इंदिरा गांधी के रूप में दिखने के लिए कंगना रनौत ने कितनी मेहनत की है। भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने के लिए कंगना के मेकओवर के कुछ बीटीएस पल भी टीजर में दिखाई दे रहे हैं। टीजर रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस टीजर को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने जानकारी दी है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 06 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। अब फैंस बेस्रबी से इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। इस टीजर को मेकर्स और कंगना रनौत ने शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि-"कंगना रनौत भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला इंदिरा गांधी के रुप में बदल गईं है।

सुपरहिट मूवी

इस टीजर में एक यूजर ने लिखा-इसे कहते हैं एक्टर और इसी को कहते हैं एक्टिंग। पूरा बॉलीवुड एक तरफ है और कंगना दूसरी तरफ! दूसरे ने लिखा-सुपरहिट मूवी। तीसरे ने लिखा- कंगना हमारे सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं और मैं वास्तव में चाहता हूं कि कंगना और अच्छी फिल्में करें न कि राजनीति करें।

End Of Feed