Hrithik-Ranbir के बाद Tiger Shroff पर बरसीं Kangana Ranaut, गणपत बनी वजह

Emergency VS Ganpath Box Office Clash: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके फिल्म गणपत के मेकर्स को टारगेट किया है। फिल्म गणपत के मेकर्स ने बीते दिन ही नई रिलीज डेट का ऐलान किया है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि टाइगर श्रॉफ की मूवी की टक्कर कंगना की इमरजेंसी से है।

Hrithik-Ranbir के बाद Tiger Shroff पर बरसीं Kangana Ranaut, गणपत बनी वजह

Emergency VS Ganpath Box Office Clash: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बीते दिन अपनी नई फिल्म गणपत का ट्रेलर शेयर करके लोगों को इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपनी एक्शन एंटरटेनर को इस साल दशहरे के मौके पर रिलीज करेंगे। टाइगर श्रॉफ की गणपत बॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड मूवीज में से एक है, जिस कारण दर्शकों ने इसके ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस दिया था। फिल्म गणपत की नई रिलीज डेट से साफ हो गया है कि इसकी सीधी टक्कर कंगना रनौत की इमरजेंसी से होगी। कंगना रनौत ने कुछ वक्त पहले ही इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान किया था।

कंगना रनौत फिल्म गणपत के मेकर्स से हुई नाराज

फिल्म गणपत के मेकर्स ने जब से रिलीज डेट अनाउंस की है, तब से टाइगर श्रॉफ के फैंस एक्साइटेड हैं लेकिन कंगना रनौत काफी नाराज हैं। कंगना रनौत ने ट्वीट के माध्यम से गणपत के मेकर्स पर गुस्सा उतारा है। कंगना रनौत ने कहा है कि उन्होंने 2023 का फिल्म रिलीज कैलेंडर देखने के बाद यह फैसला लिया था कि वो दशहरे पर इमरजेंसी को रिलीज करेंगे लेकिन गणपत के मेकर्स ने यह जानने के लिए बाद भी दशहरे पर आने का फैसला लिया है, जो गलत है।

End Of Feed