क्या Jannat 3 पर काम कर रहे हैं इमरान हाशमी? एक्टर ने अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

इमरान हाशमी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। एक्टर को मर्डर और जन्नत जैसी फिल्मों से स्टारडम मिला। फैंस एक्टर की जन्नत 3 की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्मों पर खुलकर बात की।

emraan hashmi

Emraan Hashmi (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। एक्टर को मर्डर और जन्नत जैसी फिल्मों में पहचान मिली। इन फिल्मों ने इमरान को रातोंरात स्टार बना दिया। फैंस इन फिल्मों के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। एक्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज शोटाइम को लेकर चर्चा में है। शो टाइम में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। एक्टर से उनकी फिल्म जन्नत के सीक्वल को लेकर सवाल पूछा गया। एक्टर ने इस प्रोजेक्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

ये भी पढ़ें- Madgaon Express Box Office Collection Day 1: कुणाल खेूम की फिल्म ने 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को छोड़ा पीछा, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

जन्नत 3 को लेकर इमरान हाशमी ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर ने आगे कहा कि मैं ऐसा जरूर करना चाहूंगा। ये नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। ऐसा तभी होगा जब मुकेश और महेश भट्ट फिर से साथ में आएंगे। लेकिन मुझे ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। ये एक टीम की बात है। अगर ऐसा होता है तो वो किसी जादू से कम नहीं होगा। तब तक मेरी जिंदगी ऐसी ही चलेगी। मुझे एक्टिंग करना सबसे ज्यादा पसंद है तो मैं वहीं करता हूं। मेरे कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी मैं अनाउंसमेंट करने वाला हूं। सोलो फिल्में में भी है जिसमें मैं बेड बॉय के कैरेक्टर में नजर आऊंगी जिसमें ऑडियंस ने मुझे पसंद किया था। मैं इसे फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश में हूं।

एक्टर हाल ही में वेब सीरीज शो टाइम और फिल्म ए वतन मेरे वतन में नजर आए है। साल 2023 में एक्टर सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आए थे। फिल्म में एक्टर ने निगेटिव रोल प्ले किया था। टाइगर 3 में इमरान के निगेटिव रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था। एक्टर का कमबैक धमाकेदार रहा। इमरान हाशमी की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited