'Emraan Hashmi बिन देखे सुना सकते हैं पूरी Quran', बोलीं को-एक्ट्रेस: पर कभी कहलाते थे 'सीरियल किसर', एक फिल्म में देते थे 20 ऐसे सीन

Emraan Hashmi Latest News: सबसे रोचक बात है कि यह वही हाशमी हैं जो एक दौर में "सीरियल किसर" कहलाते थे। उस फेज में उनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं होती थी, जिसमें उन्होंने को-एक्ट्रेस को किस न किया हो।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी। (फाइलः इंस्टाग्राम)

Emraan Hashmi Latest News: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक सच्चे मुसलमान हैं। उन्हें आज भी कुरान की आयतें याद हैं और वह बिना देखे उसे पूरा (कुरान) सुना सकते हैं। यह खुलासा उनकी को-एक्ट्रेस (साल 2014 में राजा नटवरलाल) रह चुकीं हुमैमा मलिक ने किया। उन्होंने एक यूट्यूब (YouTube) इंटरव्यू में बताया- वह (हाशमी) अपने मन (बिना देखे) से पूरी कुरान पढ़कर सुना सकते हैं। हम तब एकजुट होते थे और मिलकर आयतें पढ़ते थे। निःसंदेह वह एक कट्टर मुसलमान हैं।

बकौल हुमैमा, "मैं एक शख्स के नाते उनकी बहुत इज्जत करती हूं। एक व्यक्ति, जो अपनी नौकरी और अपने सहकर्मियों को महत्व देता है...वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो सम्मान को महत्व देते हैं।" पाकिस्तानी अदाकारा ने आगे बताया, "उनके मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है और उनका हृदय द्वेष और कुरूपता से शुद्ध है।"

सबसे रोचक बात है कि यह वही हाशमी हैं जो एक दौर में "सीरियल किसर" ("बॉलीवुड के सीरियल किसर" और "इंडिया के सीरियल किसर") कहलाते थे। उस फेज में उनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं होती थी, जिसमें उन्होंने को-एक्ट्रेस को किस न किया हो।

End Of Feed