Emraan Hashmi को मिला साउथ का टिकटः पवन कल्याण स्टारर OG में निभाएंगे यह रोल

Emraan Hashmi on Film OG: दरअसल, ओजी की जब से घोषणा हुई है, तब से ही इसे लेकर मनोरंजन जगत में खासा हलचल रही है। तेलुगू ड्रामा फिल्म में पवन कल्याण और प्रियंका मोहन लीड रोल्स में नजर आएंगे, जबकि इसके कुछ हिस्से फिलहाल हैदराबाद में शूट किए जा रहे हैं। फिल्म में अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी भी अहम भूमिकाएं निभाते दिखेंगे।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की एक दौर में सीरियल किसर की इमेज थी। (फाइलः IANS)

Emraan Hashmi on Film OG: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। वह अपकमिंग फिल्म "ओजी" (OG) की स्टार कास्ट में नजर आएंगे। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वह इसमें निगेटिव रोल निभाएंगे। तेगुलू फिल्म इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर उन्होंने बताया, "मैं ओजी के साथ अपनी नई यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं। फिल्म की बहुत ही मजबूत और पकड़ वाली स्क्रिप्ट है। यह मुझे चुनौतीभरा रोल ऑफर करती है, जिसमें कल्याण सर, सुजीत धनय्या सर और पूरी टीम के साथ करने के लिए तैयार हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हम इस फिल्म के जरिए दर्शकों के लिए एक यादगार फिल्मी अनुभव पैदा करेंगे।"

दरअसल, ओजी की जब से घोषणा हुई है, तब से ही इसे लेकर मनोरंजन जगत में खासा हलचल रही है। तेलुगू ड्रामा फिल्म में पवन कल्याण और प्रियंका मोहन लीड रोल्स में नजर आएंगे, जबकि इसके कुछ हिस्से फिलहाल हैदराबाद में शूट किए जा रहे हैं।

End Of Feed