Emraan Hashmi ने राजकुमार राव की प्लास्टिक सर्जरी पर दिया रिएक्शन, बोले- हर किसी को पोस्टर बॉय...
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की प्लास्टिक सर्जरी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। एक्टर ने इन तस्वीरों को नकली बताया था। उन्होंने कहा था कि मैंने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई। अब राजकुमार की सर्जरी पर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपना रिएक्शन दिया है।
Emraan Hashmi- Rajkummar Rao (credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। एक्टर से पूछा गया कि इंडस्ट्री में लोग प्लास्टिक सर्जरी क्यों करवाते हैं। इसी के साथ एक्टर से पूछा गया कि उन लोगों के नाम बताइए जिन्होंने सर्जरी करवाई है। एक्टर ने राजकुमार राव का नाम लिया। एक्टर ने राजकुमार का नाम लेने के बाद अपना सिर झुका लिया। एक्टर ने कहा, ये एक सच्चाई है। केवल इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि ये एक ऐसी चीज है जिसकी मार्केटिंग उन्होंने बहुत अच्छे से ती है। सभी पोस्टर बॉय या गर्ल की तरह दिखना चाहते हैं। खूबसूरती की यही पहचान बन गई है।
ये भी पढ़ें- Sonu Sood के जन्मदिन पर मेकर्स ने शेयर Fateh का पोस्टर, जानें कब रिलीज होगी एक्शन ड्रामा फिल्म
आप खुद को उसी के अनुसार ढालना चाहते हैं क्योंकि यही वो चीज जिसे प्यार मिलता है और आप अपने बारे में अच्छा महसूस करते हैं। कॉस्टमेटिक सर्जरी की बात करें तो अगर आप सोच रहे हैं तो मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है।
राजकुमार राव ने सर्जरी करवाने पर तोड़ी थी चुप्पी
साल की शुरुआत में राजकुमार राव की फोटो वायरल हुई थी। फोटो में एक्टर की ठोड़ी लंबी नजर आ रही थी। एक्टर की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इसके बाद एक्टर ने कहा था कि प्लास्टिक सर्जरी की फोटो नकली है। एक्टर ने कहा था, अगर आपने वो तस्वीर वाकई में देखी है तो मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं है। ये मैं नहीं हूं। मुझे लगता है कि ये जरूर किसकी शरारत है। लोग प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बात कर रहे थे। लेकिन मैंने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited