Entertainment News: रामानंद सागर के बेटे ने आदिपुरुष को बताया टपोरी रामायण, नेहा कक्कड़ लेगी रोहनप्रीत से तलाक
Entertainment News 17th June 2023: मनोरंजन जगत के लिए आज का दिन काफी धमाकेदार रहा है। आदिपुरुष (Adipurush) पर रामानंद सागर के बेटे ने अपना रिएक्शन दिया है। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी। आइए मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।
entertainment news (credit pic: instagram)
Entertainment News 17th June 2023: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी हल चल भरा रहा है। आदिपुरुष (Adipurush) को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है। रामानंद सागर के बेटे प्रेम ने ओम राउत की आदिपुरुष पर अपना रिएक्शन दिया है। सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वॉर 2 (War 2) में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री हुई। नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी। आइए दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।
आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर ओपनिंग
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुपरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने फर्स्ट डे पर बड़ी ओपनिंग की है। फिल्म में प्रभास ने राम, कृति सेनन ने सीता और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। फिल्म को दर्शकों की मिली -जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा बिजनेस किया है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 45 से 50 करोड़ का बिजनेस किया है।
रामानंद सागर के बेटे ने आदिपुरुष पर दिया रिएक्शन
रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने आदिपुरुष पर अपना रिएक्शन दिया है। प्रेम सागर ने कहा कि आदिपुरुष ने रामायण को टपोरी स्टाइल में बनाया है। फिल्म में हनुमान रावण के डायलॉग काफी चलती भाषा के है। ओमराउत ने फिल्म में रावण और हनुमान को विलेन के रूप में दिखाया गया है। रावण काफी ज्ञानी था। क्रिएटिव के नाम पर तथ्यों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं।
करण देओल की संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल
करण देओल की संगीत सेरेमनी की वीडियो वायरल हो रहा है। संगीत फंक्शन में सनी देओल से लेकर धर्मेंद्र तक ने जमकर डांस किया। वीडियो में सनी पाजी ने गदर के गाना पर डांस किया। धर्मेंद्र ने पोते करण संग यमला पगला दीवाने पर डांस किया। गाने के हूक स्टेप पर सितारों ने जमकर डांस किया है। संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह भी पहुंचे थे।
वॉर 2 में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बाद वॉर 2 में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री। फिल्म में कियारा के आने से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। वॉर 2 वाईआरएफ का स्पाई थ्रिलर का हिस्सा है।
नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बीच लंबे समय से तलाक की खबरें आ रही हैं। नेहा के बर्थडे पर भी रोहनप्रीत मौजूद नहीं थे। उन्होंने सिंगर के लिए कोई पोस्ट नहीं लिखा था। अब नेहा कक्कड़ ने तलाक की अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए फोटो शेयर की है। नेहा ने रोहनप्रीत के साथ फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा नोट लिखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited