Entertainment News: सलमान मुंबई में शुरू करेंगे होटल, आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट में दिखेंगे शाहरुख -रणवीर

Entertainment News 21st May 2023: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा। सलमान खान मुंबई में सी फेसिंग होटल शुरू करने वाले है। शाहरुख खान के दोस्त ने समीर वानखेड़े और सुपरस्टार के व्हाट्सएप चैट को फेक बताया। आइए दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

entertainment news (19)

entertainment news (credit pic: instagram)

Entertainment News 21st May 2023: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी धमाकेदार रहा। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट में नजर आएंगे किंग खान और रणवीर सिंह। द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ने शनिवार को अपने ओपनिंग डे से ज्यादा बिजनेस किया। सलमान खान (Salman Khan) मुंबई में शुरू करेंगे अपना होटल। शाहरुख खान के दोस्त का दांवा झूठा है किंग खान और समीर वानखेड़े के बातचीत का व्हाट्सएप चैट। बिग बॉस ओटीटी में शामिल होंगे टीवी के ये सितारें। आहना कुमरा को फैन ने की जबरदस्ती छूने की कोशिश। आइए आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट में दिखेंगे शाहरुख -रणवीर

आर्यन खान जल्द बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन अपनी वेब सीरीज स्टारडम में अपने पिता शाहरुख खान और रणवीर सिंह के साथ काम करेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। रणवीर और शाहरुख अलग-अलग एपिसोड में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज के प्री प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है। आर्यन जल्द इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

सलमान मुंबई में शुरू करेंगे होटल बिजनेस

सलमान खान मुंबई में 19 मंजिला सी फेसिंग होटल बनाने वाले हैं। एक्टर ने बीएमएसी से इस प्रोजेक्ट के लिए परमिशन ले ली है। एक्टर होटल बिजनेस शुरू करने वाला है। सलमान के लिए उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। एक्टर पहले स्टार होंगे जिनका खुद का होटल होगा। सलमान के इस लग्जिरियस होटल में स्विमिंग पूल से लेकर जिम रूम तक तमाम सुख सुविधा मौजूद होंगी।

शाहरुख के दोस्त ने कहा फेक है समीर वानखेड़े का व्हाट्सएप चैट

समीर वानखेड़े और सुपरस्टार शाहरुख खान का व्हाट्सएएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चैट में शाहरुख अपने बेटे की रिहाई के लिए भीख मांग रहे हैं। अब शाहरुख खान के करीबी दोस्त का कहना है कि ये व्हाट्सएप चैट फेक है। एक्टर व्हाट्सएप यूज ही नहीं करते हैं। शाहरुख का क्या इतने बेवकूफ है जो पब्लिक में इस तरह से बात करेंगे। शाहरुख ने आर्यन की रिहाई के लिए किसी अफ्सर को कोई कॉल नहीं किया। उन्हें देश के न्यायालय पर पूरा भरोसा था।

आहना कुमरा को फैन ने की जबरदस्ती छूने की कोशिश

आहना कुमरा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स आहना के साथ फोटो खिंचवाने लिए आता है और वो जबरदस्ती उनकी कमर पर हाथ रखता है। एक्ट्रेस गुस्से से कहती है मुझे मत छूओ। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आएंगे ये सितारे

बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। मेकर्स इस शो के लिए अलग-अलग कंटेस्टेंट्स को अप्रोच कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के लिए फहमान खान, आदित्य नारायण, फैजल शेख, शिवम शर्मा समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल है। बिग बॉस ओटीटी 2 को 10 जून से ऑनएयर किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited