Entertainment News: सलमान मुंबई में शुरू करेंगे होटल, आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट में दिखेंगे शाहरुख -रणवीर

Entertainment News 21st May 2023: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा। सलमान खान मुंबई में सी फेसिंग होटल शुरू करने वाले है। शाहरुख खान के दोस्त ने समीर वानखेड़े और सुपरस्टार के व्हाट्सएप चैट को फेक बताया। आइए दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

entertainment news (credit pic: instagram)

Entertainment News 21st May 2023: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी धमाकेदार रहा। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट में नजर आएंगे किंग खान और रणवीर सिंह। द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ने शनिवार को अपने ओपनिंग डे से ज्यादा बिजनेस किया। सलमान खान (Salman Khan) मुंबई में शुरू करेंगे अपना होटल। शाहरुख खान के दोस्त का दांवा झूठा है किंग खान और समीर वानखेड़े के बातचीत का व्हाट्सएप चैट। बिग बॉस ओटीटी में शामिल होंगे टीवी के ये सितारें। आहना कुमरा को फैन ने की जबरदस्ती छूने की कोशिश। आइए आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट में दिखेंगे शाहरुख -रणवीर

आर्यन खान जल्द बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन अपनी वेब सीरीज स्टारडम में अपने पिता शाहरुख खान और रणवीर सिंह के साथ काम करेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। रणवीर और शाहरुख अलग-अलग एपिसोड में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज के प्री प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है। आर्यन जल्द इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

End Of Feed