Entertainment news 28 April 2023: जिया खान सुसाइड केस कोर्ट ने सुनाया फैसला, क्या Tezaab 2.0 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन?
Entertainment news 28 April 2023: मनोरंजन जगत की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं, जिया खान सुसाइड केस में आखिरकार 10 साल बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 रिलीज हो गई है, ये रहीं टॉप 5 खबरें।
Entertainment news 28 April 2023
- जिया खान सुसाइड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला।
- पोन्नियन सेल्वन 2 रिलीज हो गई है।
- रिंकू सिंह की शादी में नाचेंगे शाहरुख खान
आलिया भट्ट ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब
8वां फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 बीती रात Jio कन्वेंशन सेंटर, BKC, मुंबई में आयोजित किया गया है। इस बीच कई बड़े सितारे अवॉर्ड फंक्शन में नजर आए हैं। जान्हवी कपूर ने लेकर आलिया भट्ट और रेखा तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने दमदार लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। इस बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का खिताब अपने नाम कर लिया है।
सूरज पंचोली हुए बरी
जिया खान सुसाइड केस में आज 28 अप्रैल 2023 के दिन फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस पूरे मामले में अब सूरज पंचोली को निर्दोष करार दिया है और 10 साल बाद अब बरी कर दिया है। कोर्ट ने यह फैसला पुख्ता सबूतों की कमी को मद्देनजर रखते हुए लिया है। हालांकि एक्ट्रेस की मां ने कहा कि वह अब सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाएंगी।
तेजाब 2.0 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म तेजाब के सीक्वल में कास्ट किया जाएगा। हालांकि एक्टर ने साफ कर दिया है कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
पोन्नियन सेल्वन 2 हुई रिलीज
डायरेक्टर मणिरत्नम की नई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) आज 28 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की एक्टिंग को फैंस की काफी सराहना मिल रही है। पहले दिन मूवी देशभर में 25 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है।
रिंकू सिंह की शादी में नाचेंगे शाहरुख खान
हाल ही में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपने आईपीएल टीन केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह के काफी बड़े फैन हो गए हैं, इस वजह से उन्होंने वादा किया है कि वह उनकी शादी में डांस करेंगे। सोशल मीडिया पर फैंस शाहरुख की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
Dhanush ने अपने एक्स ससुर Rajinikanth के जन्मदिन पर बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मेरा थलाइवा...'
Netflix Global Top 10: सलमान दुलकर की फिल्म ने आलिया भट्ट की जिगरा को चटाई धूल, इस लिस्ट में बनाया दबदबा
Raghava Lawrence की एक्शन ड्रामा 'Benz' के जरिए LCU में शामिल होने की अफवाहों पर भड़के R Madhavan, बोले 'मुझे समझ नहीं...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited