Entertainment News 5 May 2023: पोस्टपोन होगी Shah Rukh Khan की 'जवान'! द केरल स्टोरी हुई रिलीज

Entertainment News 5 May 2023: मनोरंजन जगत की आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट को लेकर भी अब बदलाव होने की संभावना है।

Entertainment news 5 may 2023

Entertainment news 5 may 2023

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • 'जवान' की रिलीज डेट में बदलाव हो सकता है।
  • फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हो गई है।
  • कैटरीना कैफ ने बेबी प्लानिंग पर बयान दिया है।

Entertainment News 5 May 2023: मनोरंजन जगत की आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे। फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर मद्राज हाई कोर्ट में अर्जी भी डाली गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी थी। जिसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट को लेकर भी अब बदलाव होने की संभावना है। खबर सामने आ रही है कि जवान को पोस्टपोन किया जा सकता है, पहले फिल्म को 2 जून को रिलीज किया जाना था। हालांकि अब उम्मीद यही जताई जा रही है कि मेकर्स फिल्म को अगस्त के महीने में रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। आइए आज की 5 बड़ी एंटरटेनमेंट की खबरों पर एक नजर डालते हैं।

कब फैमिली प्लानिंग करेंगी कैटरीना कैफ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की। एक्ट्रेस जल्द अपना पहला बेबी प्लान करने वाली हैं। लेकिन उससे पहले अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करना चाहती हैं। वह फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा की शूटिंग पूरी करने के बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

पोस्टपोन हुई शाहरुख खान की जवान?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को अब 2 जून की जगह अगस्त के महीने में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि कई बड़ी फिल्मों ने अगस्त के महीने में अपना स्लॉट पहले ही बुक कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 4 अगस्त को 'जवान' को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है। फिल्म के VFX की वजह से देरी हो रही है।

दोबारा थिएटर्स में रिलीज होगी MS Dhoni: The untold story

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। 12 मई को थिएटर्स में दोबारा माही-माही के नारे गूंजने वाले हैं। इस खबर से यकीनन सुशांत और धोनी के फैंस काफी खुश हैं।

द नाइट मैनेजर पार्ट 2 की रिलीज डेट आई सामने

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट सामने आ गई है। 30 जून को डिज्नी हॉटस्टार पर आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की सीरीज द नाइट मैनेजर रिलीज किया जाएगा। फैंस सीरीज के दूसरे पार्ट के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'द केरल स्टोरी' मूवी हुई रिलीज

'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर जमकर विवाद खड़ा हो गया है। मूवी अपनी स्टोरीलाइन के चलते बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को मद्रास हाई कोर्ट की तरह से रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई थी। जिसके बाद द केरल स्टोरी मूवी को आज 5 मई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited