Entertainment News 5 May 2023: पोस्टपोन होगी Shah Rukh Khan की 'जवान'! द केरल स्टोरी हुई रिलीज

Entertainment News 5 May 2023: मनोरंजन जगत की आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट को लेकर भी अब बदलाव होने की संभावना है।

Entertainment news 5 may 2023

मुख्य बातें
  • 'जवान' की रिलीज डेट में बदलाव हो सकता है।
  • फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हो गई है।
  • कैटरीना कैफ ने बेबी प्लानिंग पर बयान दिया है।

Entertainment News 5 May 2023: मनोरंजन जगत की आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे। फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर मद्राज हाई कोर्ट में अर्जी भी डाली गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी थी। जिसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट को लेकर भी अब बदलाव होने की संभावना है। खबर सामने आ रही है कि जवान को पोस्टपोन किया जा सकता है, पहले फिल्म को 2 जून को रिलीज किया जाना था। हालांकि अब उम्मीद यही जताई जा रही है कि मेकर्स फिल्म को अगस्त के महीने में रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। आइए आज की 5 बड़ी एंटरटेनमेंट की खबरों पर एक नजर डालते हैं।

कब फैमिली प्लानिंग करेंगी कैटरीना कैफ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की। एक्ट्रेस जल्द अपना पहला बेबी प्लान करने वाली हैं। लेकिन उससे पहले अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करना चाहती हैं। वह फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा की शूटिंग पूरी करने के बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

End Of Feed