Entertainment News 7th May 2023: ये जवानी है दीवानी 2 में नजर आएंगे रणबीर- दीपिका! जानें दिन भर की बड़ी खबरें
Entertainment News 7th May 2023: मनोरंजन जगत के लिए आज का दिन काफी मजेदार रहा। रणबीर कपूर ने ये जवानी है दीवानी के सीक्वल की तरफ इशारा किया है। द केरल स्टोरी को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने पर अदा ने तोड़ी चुप्पी। आइए दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।
entertinment news (credit pic: instagram)
ये जवानी है दीवानी का आएगा सीक्वल
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी का सीक्वल आने वाला है। रणबीर ने कहा कि मुझे लगता है कि इस फिल्म का सीक्वल बहुत अच्छा होगा। एक्टर ने इस फिल्म को लेकर पहली बार बात की है। एक्टर ने कहा कि अयान मुखर्जी के दिमाग में एक स्टोरी है। इस फिल्म को बनने में समय जरूर लग सकता है। फैंस जरूर देखना चाहेंगे कि 10 साल बाद उन कैरेक्टर्स के साथ क्या हुआ।
द केरल स्टोरी को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने पर अदा ने तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस अदा शर्मा की द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म में केरल की लड़कियों के धर्म परिवर्तन को दिखाया गया है। कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म कुछ भी सच नहीं है। ये बस एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। इस पर अदा शर्मा ने रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि #TheKeralaStory को एक प्रोपोगेंडा फिल्म कह रहे हैं, वो भारतीय पीड़ितों के टेस्टामोनियल देखने के बाद कह रहे हैं। मैं चाहती हूं कि कुछ भी कहने से पहले सिर्फ दो शब्द दो शब्द ISIS and Brides गूगल कर लें। हमारी फिल्म की कहानी सच्ची है।
फिल्मों के क्लैश की वजह से टली जवान की डेट
शाहरुख खान की फिल्म जवान के रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। पहले मेकर्स इस फिल्म को अगस्त में रिलीज करना चाहते थे। लेकिन एनिमल और ड्रीर्म गर्ल को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को देखते हुए आगे बढ़ाया गया। शाहरुख खान और करण जौहर नहीं चाहते थे कि जवान की वजह से बाकी फिल्मों की कमाई पर असर पड़े।
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल देखा गया। द केरल स्टोरी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को ओपनिंग डे पर ही अच्छी शुरुआत मिली थी। ट्रेंड एनालिस्ट के अनुसार, फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है। विवाद की वजह से फिल्म को लेकर माहौल बन गया है।
ऐश्वर्या शर्मा नजर आएंगी खतरों के खिलाड़ी 13
गुम है किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही गुम है किसी के प्यार में शो को अलविदा कहा है। एक्ट्रेस शो में पत्रलेखा का किरदार निभाती थी। पत्रलेखा के रोल में ऐश्वर्या ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस को इस शो से घर-घर में पहचान मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Ranbir Kapoor ने PM को सुनाया राज कपूर की दीवानगी का किस्सा, रूस में चलता था दादा जी का सिक्का
Bigg Boss 18: चुम दरांग की बदौलत करण वीर मेहरा के सिर से टली एविक्शन की तलवार, विवियन को फिर मिला धोखा!
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited