Entertainment News 9th April: सलमान खान का लुंगी डांस देख भड़के फैंस, काजोल की बेटी न्यासा इस शख्स को कर रही हैं डेट

Entertainment News 9th April: आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी चहल पहल भरा रहा। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर विवाद बढ़ गया है। काजोल की बेटी न्यासा देवगन इस शख्स को कर रही हैं डेट। आइए एंटरटेनमेंट जगत की 5 बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

entertainment news (credit pic: instagram)

Entertainment News 9th April: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहा। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का गाना Yentamma विवादों में है। करण जौहर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब। काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgn) की लव लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब ने बच्चे के लिए बनवाया नया घर। आसिम और उमर रियाज हुए एहराम पहनने पर ट्रोल। आइए बिना देर किए आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

संबंधित खबरें

सलमान खान को लुंगी उठाकर डांस करते देख भड़के फैंस

संबंधित खबरें

सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का गाना Yentamma हाल ही में रिलीज हुआ था। लोगों को गाने की कोरियोग्राफी बिल्कुल पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर साउथ फैंस का कहना है कि सलमान ने गाने में वेष्टि का अपमान किया है। कई यूजर्स ने सलमान के डांस को अश्लील बताया है। इस गाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भी आपत्ति जताई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed