Entertainment News: Adipurush के मेकर्स ने हटाया माता सीता का विवादित बयान, सनी देओल ने लगाई अनोखी मेहंदी
Entertainment News: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहा। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। करण देओल जल्द अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्दशा आचार्य से शादी करने वाले हैं। आइए दिन भर की पांच बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।
entertainment news (credit pic: instagram)
Entertainment News 16th June 2023: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी धमाकेदार रहा। प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। करण देओल की हल्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदिपुरुष के मेकर्स ने हटाया माता सीता का विवादित बयान। सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आएंगी सनी लियोनी। आइए दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।
कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तोड़े पुराने फिल्म को रिकॉर्ड। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। हिंदी बेल्ट में फिल्म 30 से 40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
आदिपुरुष के मेकर्स फिल्म को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं। फिल्म के ट्रेलर में कृति सेनन ने कहा था, जानकी भारत की बेटी है। इस बयान पर नेपाल ने आपत्ति जताई थी। नेपाल ने कहा था कि ये तथ्य पूरी तरह से गलत है। माता सीता का जन्म नेपाल के जनकरपुर में हुआ था। मेकर्स ने फिल्म को नेपाल में बैन होने से बचाने के लिए इस बयान को हटा दिया था।
सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड द्दशा आचार्य से शादी करने वाले हैं। करण की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। करण देओल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बेटे की शादी में सनी देओल ने अनूठी मेहंदी लगवाई है। एक्टर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 चर्चा में है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर जबदरदस्त बज बना हुआ है। टीवी के कई चहेते सितारों का नाम सामने आया है। इस लिस्ट में सनी लियोनी का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खाने के शो में सनी लियोनी नजर आ सकती हैं। मेकर्स ने अभी तक इस बात को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है।
सुंबुल तौकीर खान के पापा की दूसरी शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। सुंबुल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस के हाथों में महंदी लगी हुई नजर आ रही है। सुंबुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited