Hera Pheri 3 के साथ-साथ Housefull फ्रेंचाइजी से भी कटा Akshay Kumar का पत्ता? KRK का दावा
Akshay Kumar OUT from Housefull franchise: कमाल आर खान ने अपने नए वीडियो में दावा किया है कि हेरा फेरी 3 के बाद हाउसफुल फ्रेंचाइजी के निर्माता भी अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन के नाम पर विचार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन अक्की से बहुत कम रुपये में फिल्म कर रहे हैं, जिस कारण हाउसफुल फ्रेंचाइजी के निर्माता उनका रुख करने की सोच रहे हैं।
Hera Pheri 3 के साथ-साथ Housefull फ्रेंचाइजी से भी कटा Akshay Kumar का पत्ता?
Akshay Kumar OUT from Housefull franchise: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बीते दिनों इस बात का खुलासा किया कि वो हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में दिखाई नहीं देंगे। अक्षय कुमार के अनुसार उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पसंद नहीं आया, जिस कारण उन्होंने हेरा फेरी 3 से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। हालांकि कमाल आर खान ने अपने एक वीडियो में इस बात का दावा किया है कि अक्षय कुमार ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की डिमांड की थी, जिसके लिए वो तैयार नहीं थे। फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार को 65 करोड़ रुपये में हेरा फेरी 3 करने को कहा था, जिसके बाद दोनों के बीच बात नहीं बनी और इसमें कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई, जो 40 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेंगे।संबंधित खबरें
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फीस देना हर निर्माता के बस की बात नहीं है। केआरके ने दावा किया है कि हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के साथ-साथ अक्षय कुमार के हाथ से हाउसफुल फेंचाइजी भी निकलने की कगार पर है क्योंकि निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी अक्की की जगह कार्तिक आर्यन के नाम पर विचार कर रहे हैं। केआरके ने अपनी वीडियो में दावा किया है कि कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म बनाने पर निर्माताओं को ज्यादा फायदा होता है, जो अक्षय कुमार भी नहीं दे पा रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने खुद को बॉलीवुड के सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है, जिस कारण निर्माता उनका रुख कर रहे हैं।|संबंधित खबरें
जल्द ही खत्म हो जाएगा अक्षय कुमार का करियरसंबंधित खबरें
केआरके ने यह भी दावा किया है कि कार्तिक आर्यन जल्द ही अक्षय कुमार का करियर खत्म कर देंगे क्योंकि वो कम रुपये में ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। जहां बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग रही हैं, वहां कार्तिक आर्यन सफलता की गारंटी हैं। उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आ रही हैं, जिस कारण बड़े-बड़े निर्माता उन पर दांव लगाने को तैयार हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited