Entertainment News of The Day: Rupali Ganguly ने Anupama के सेट पर मनाया गुड़ी पड़वा का त्योहार, Diljit Dosanjh और Kangana Ranaut हुई जुबानी जंग

Entertainment News of The Day 22nd March 2023: एंटरटेनमेंट जगत में 23 मार्च के दिन काफी हलचल देखने को मिली है। जहां एक तरफ कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई जुबानी जंग ने लोगों का ध्यान खींचा, वहीं टीवी इंडसट्री की अनुपमा उर्फी रूपाली गांगुली ने सेट पर गुड़ी पड़वा का त्योहार सेलीब्रेट किया।

Entertainment News of The Day

Entertainment News of The Day 22nd March 2023: एंटरटेनमेंट जगत में हुई हलचल ने सिनेमाप्रेमियों का ध्यान दिनभर आकर्षित किया। जहां बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने एक बार फिर से दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधकर हलचल पैदा की तो वहीं अदाकारा रूपाली गांगुली ने अनुपमा के सेट पर गुड़ी पड़वा का त्योहार सेलीब्रेट किया। इंसके साथ-साथ साउथ कलाकार नंदमुरी बालाकृष्ण की नई फिल्म का पोस्टर भी लोगों के सामने आया है। आइए आपको आज की 5 बड़ी खबरें बताते हैं...

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा। कंगना रनौत ने खालिस्तान मुद्दे पर दिलजीत दोसांझ को घेरने की कोशिश की, जिसका उन्हें गायक की तरफ से करारा जवाब मिला। दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'मेरा पंजाब फलता फूलता रहे।' दिलजीत के इस जवाब के बाद कंगना की बोलती बंद हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed