Entertainment News of The Day: ऐश्वर्या के चेहरे का मोटापा देख खुली रह गईं फैंस की आंखें, 10 साल बाद बंद होगा कुंडली भाग्य!!

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट जगत (Top 7 Entertainment News) में 28 नवम्बर के दिन जमकर उलटफेर देखने को मिले। जहां एक तरफ विक्की कौशल और शाहिद कपूर की फिल्मों छावा (Chaava Movie) और देवा (Deva Movie) की रिलीज डेट में बदलाव हुआ तो वहीं दूसरी तरफ जीटीवी के सुपरहिट शो कुंडली भाग्य के बंद होने की खबर सामने आई। आइए आपको आज की 7 बड़ी एंटरटेनमेंट खबरें बताते हैं...

Entertainment News of The Day

Entertainment News of 28th November

Today's Entertainment News: बॉलीवुड जगत (Bollywood News), टीवी इंडस्ट्री (TV Gossips), साउथ मूवीज (South Movies) और हॉलीवुड खबरों (Hollywood News) का चस्का रखने वाले रीडर्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत की खास रिपोर्ट एंटरटेनमेंट न्यूज ऑफ द डे (Top Entertainment News) वन स्टॉप डेस्टिनेशन का काम करती है, जिसमें उन्हें एंटरटेनमेंट जगत की सभी बड़ी खबरें जानने को मिल जाती हैं। हमेशा की तरह 28 नवम्बर के दिन भी एंटरटेनमेंट जगत में काफी हलचल देखने को मिली है। जहां बॉलीवुड से ऐश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, वहीं साउथ अदाकारा दिव्या प्रभा का MMS इंटरनेट पर लीक होने की वजह से खलबली मच गई। आइए आपको आज की 10 बड़ी एंटरटेनमेंट खबरें बताते हैं...

ऐश्वर्या के होठ-गालों का मोटापा देख हैरान रह गए फैंस

बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन दुबई में एक इवेंट में शामिल होने के लिए गई थीं। वहां उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम नहीं दिखा, जिस कारण लोग हैरान हैं। ऐश जब दुबई से लौटकर भारत आईं तो उन्हें मीडिया ने स्पॉट किया। ऐश की लेटेस्ट पिक्स में लोगों ने उनके चेहरे में आए बदलावों को भी नोटिस किया, जिनकी इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा हो रही है। ऐश की लेटेस्ट पिक्स देखकर ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने चेहरे को सुंदर करने के लिए मेडिकल साइंस का सहारा लिया है। (पढ़ें पूरी खबर- मोटे-मोटे होठ, फूले-फूले गाल... तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन के नैन-नक्शों में आया भयंकर बदलाव)

टीवी शो कुंडली भाग्य 10 साल बाद होगा बंद

अगर आप सालों से टीवी धारावाहिक कुंडली भाग्य देखते आए हैं और इसे दिल से पसंद करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। मीडिया में सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार जीटीवी का शो कुंडली भाग्य जल्द ही बंद होने वाला है। मेकर्स इसकी टीआरपी से खुश नहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने इसे बंद करने का फैसला लिया है। कुंडली भाग्य ने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है और अब 10 सालों के बाद इसको बंद करने की बात हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर- KumKum Bhagya पर 10 साल बाद लगने जा रहा ताला! TRP के चक्कर में एकता कपूर के शो का बैठा भट्टा)

विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा छावा को मिली नई रिलीज डेट

बॉलीवुड कलाकार विक्की कौशल जल्द ही पीरियड ड्रामा छावा में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार प्ले करते दिखेंगे। इस फिल्म को पहले पुष्पा के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाता था लेकिन मेकर्स ने पुष्पा का बज देखने के बाद यह फैसला लिया है कि वो छावा को 14 फरवरी के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करेंगे। छावा विक्की कौशल के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है, जिस कारण मेकर्स इसे सही वक्त पर रिलीज करना चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर- 'पुष्पा 2' से नहीं टकराएगी Vicky Kaushal की 'Chhaava' !! अब इस दिनों सिनेमाघरों में होगी रिलीज)

शाहिद कपूर की देवा होगी जनवरी के आखिरी दिन रिलीज

शाहिद कपूर की देवा भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स देवा को 14 फरवरी के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने वाले थे लेकिन छावा को ये रिलीज डेट मिलने के बाद मेकर्स ने फैसला किया है कि वो देवा को 31 जनवरी के दिन रिलीज करेंगे। इससे दोनों फिल्मों को अच्छा कारोबार करने का मौका मिलेगा। फिल्म देवा में शाहिद कपूर खाकी वर्दी में नजर आएंगे। (पढ़ें पूरी खबर- Shahid Kapoor स्टारर 'देवा' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान !! फरवरी नहीं जनवरी में हिलेंगे सिनेमाघर)

साउथ एक्ट्रेस दिव्या प्रभा का MMS हुआ लीक

फिल्म इंडस्ट्री से नाता रखने वाली हसीनाओं का MMS लीक होना कोई नई बात नहीं है। बीते सालों में कई हसीनाओं के आपत्तिजनक क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल होते रहे हैं। इस लिस्ट में अब मलयालम एक्ट्रेस दिव्या प्रभा का नाम भी जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि उनकी एक फिल्म का क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग रेडइट जैसी साइट्स पर धड़ल्ले से देख रहे हैं। इस क्लिप में दिव्या प्रभा बोल्ड सीन परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं। (पढ़ें पूरी खबर- )

मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखाई दिए कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम अलग-अलग हसीनाओं से जुड़ता रहता है। सारा अली खान और अनन्या पांडे के बाद कार्तिक आर्यन की जिंदगी में एक नई हसीना ने एंट्री ली है, जिसका नाम कशिका कपूर बताया जा रहा है। इंटरनेट पर कार्तिक-कशिका की कुछ क्यूट पिक्स वायरल हो रही हैं और बताया जा रहा है कि इनकी दोस्ती प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल है। एयरपोर्ट से वायरल हुई कार्तिक की ये फोटोज लोगों को हैरत में डाल रही हैं। (पढ़ें पूरी खबर- मिस्ट्री गर्ल संग एयरपोर्ट पर इश्क लड़ाते दिखे कार्तिक आर्यन, अनन्या-सारा की यादें मिटाने आई ये हसीना!!)

मोहम्मद रफी पर बनेगी बायोपिक

भारत के जाने-माने सिंगर मोहम्मद रफी के गाने हर जनरेशन के कानों में शहद घोलते रहे हैं। युवा जनरेशन के बच्चे भी रफी साहब के गानों का लुत्फ उठाते हैं। हालांकि उनकी जिंदगी से सभी अवगत नहीं हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद रफी के बेटे ने ऐलान किया है कि वो अपने पिता की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को मोहम्मद रफी की जिंदगी की स्ट्रगल और अचीवमेंट देखने को मिलेंगी। (पढ़ें पूरी खबर- अक्षय कुमार की फिल्म के डायरेक्टर बनाएंगे मोहम्मद रफी पर बायोपिक, सिंगर के बेटे ने किया ऐलान)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited