Entertainment News of the Day: विवेक ओबेरॉय को मिली धोखाधड़ी केस में राहत, शाहरुख ने बताया अपनी हॉटनेस का सीक्रेट
Entertainment News of the Day, 05 november 2022: मनोरंजन जगत के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहा। आज पूरे दिन शाहरुख से लेकर विवेक ओबेरॉय तक ये स्टार्स सुर्खियों में बने हुए हैं। आइए जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें।
entertainment news (credit pic: instagram)
कांतारा ने छोड़ा द कश्मीर फाइल्स को पीछा
रिषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा को हिंदी बेल्ट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 5वें हफ्ते में भी लगातार कमाई कर रही हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। फिल्म ने कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है।
जाह्नवी कपूर के पीछे पड़े ट्रोलर्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में बांद्रा के पाली हिल में आलीशान डुप्लेक्स बंगला खरीदा है। इस बंगले की कीमत 65 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस के घर की फोटो सामने आने के बाद यूजर्स ने लगाई क्लास। यूजर्स ने कहा कि फ्लॉप फिल्में होने के बावजूद खरीदा करोड़ों का बंगला। दूसरे यूजर ने लिखा, बाप के पैसे है कुछ भी कर सकती है।
धोखाधड़ी के मामले में विवेक ओबेरॉय को मिली हाई कोर्ट से राहत
दिल्ली के हाई कोर्ट ने विवेक ओबेरॉय को धोखाधड़ी के मामले में राहत दी है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2003 में विवेक और उनके पिता पर दिल्ली की फर्म याशी मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। कंपनी ने याचिका में कहा था कि विवेक ने अमेरिकी और कनाडा में शो नहीं करने का आरोप लगाया और बदले में नुकसान के पैसे का भुगतान करने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में विवेक को राहत दी और याचिका को खारिज कर दिया है।
शाहरुख ने बताया अपनी हॉटनेस का सीक्रेट
शाहरुख ने आस्कएसआरके सेशन में बताया अपनी फिटनेस का राज। एक फैन ने पूछा कि 57साल की उम्र में आपकी हॉटनेस का क्या राज है? इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि मेरी हॉटनेस का सीक्रेट पेरीपेरी सॉस और चिकन है।
अनुष्का ने खास अंदाज में विराट को विश किया बर्थडे
अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में अपने पति विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी। एक्ट्रेस ने विराट की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की थी। एक्ट्रेस ने इसी के साथ प्यारा सा नोट लिखा था। एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited