Entertainment News of the Day: दोबारा साथ आए काजोल और आमिर, क्या प्रेग्नेंट हुईं कैटरीना कैफ? आज की बड़ी खबरें

Entertainment News of the Day; 14 November 2022: आज मनोरंजन की दुनिया से की बड़ी खबरें देखने को मिल रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) का ट्रेलर रिलीज किया गया। वहीं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खबरों के बीच एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है। आइए आज की बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

Entertainment News of the Day, 14 November 2022

Entertainment News of the Day, 14 November 2022

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • महेश बाबू के पिता को आया हार्ट अटैक।
  • काजोल और आमिर एक साथ आएंगे नजर।
  • अपनी शादी को दूसरा मौका देंगी सानिया मिर्जा।

Entertainment News of the Day; 14 November 2022: मनोरंजन जगत से आज 14 नवंबर 2022 को भी कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आ रही हैं। आज बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) का ट्रेलर रिलीज किया गया, लेकिन ट्रेलर के अंत में दर्शकों को जबरदस्त सरप्राइज देखने को मिला है। इसकी साथ ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें आज अचानक वायरल होने लगीं, सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की जा रही हैं जिन्हें देखकर दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं, आइए आज की बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

आमिर खान और काजोल फिर दिखेंगे एक साथ

काजोल की इस फिल्म सलाम विकी (Salaam Venky) का ट्रेलर आज रिलीज किया गया। ट्रेलर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। काजोल की फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) का कैमियो नजर आने वाला है। ट्रेलर के बिलकुल आखिर में आमिर की एक छवि नजर आती है, जिसको देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

क्या प्रेग्नेंट हो गईं कैटरीना कैफ?

आज दिनभर से कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हो रही हैं। वायरल खबरों के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि अब आने वाले समय में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) विजय सेतुपति के साथ अपनी अगली फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आने वाली हैं। जिसमें वह एक प्रेग्नेंट लेडी का रोल निभा रही हैं। इसी फिल्म की शूटिंग से कैटरीना कैफ की बेबी बंप वाली फोटो वायरल हो रही है।

अब तलाक नहीं ले रहे शोएब और सानिया?

बीते काफी समय से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के तलाक की की खबरें सुर्खियों मे हैं। इस बीच अब, सानिया और शोएब ने एक साथ एक शो को होस्ट करने की भी घोषणा की है। अब बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक इस कपल ने अपने बेटे इजहान की वजह से तलाक ना लेने का फैसला लिया है। सानिया अपनी शादी को दूसरा मौका देना चाहती हैं।

महेश बाबू के पिता को आया हार्ट अटैक

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता और फिल्म निर्माता कृष्णा (Krishna) को आज दिल का दौरा पड़ गया है। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उन्हें हैदराबाद के एक हॉस्पिटल इस समय वह भर्ती हैं। हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited