Entertainment News Of The Day: अनुपमा-अनुज के तलाक से भड़के यूजर्स, सांसद राघव चड्ढा को डेट कर रही हैं परिणीति

Entertainment News Of The Day 23rd March, 2023: सिनेमाजगत के लिए 23 मार्च का दिन काफी हलचल भरा रहा। एक तरफ जहां अब्दू रोजिक ने अपने दोस्त एमसी स्टैन की पोल खोली तो दूसरी तरफ आदित्य रॉय कपूर ने वेबसीरीज गुमराह का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

entertainment news of the day

Entertainment News Of The Day 23rd March, 2023: सिनेमाजगत के प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहा। बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर उन सभी लोगों से माफी मांगी जिसकी वजह से उन्हें ठेस पहुंची। आदित्य रॉय कपूर ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज गुमराह का टीजर रिलीज किया। वहीं, अब्दू रोजिक ने अपने खास दोस्त एमसी स्टैन के झूठ से पर्दा हटाया। सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोडा ने अपनी अपकमिंग फिल्म खुशी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। आइए बिना देर किए आज भी टॉप खबरों के बारे में जानते हैं।

संबंधित खबरें

अनुज- अनुपमा के तलाक से भड़के यूजर्स

संबंधित खबरें

अनुपमा का अपकमिंग टैक दर्शकों को बिल्कुल पEntertainment News Of The Day 23rd March, 2023:संद नहीं आ रहा है। शो में छोटी अनु के जाने से अनुज काफी परेशान है। वो हर बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहरा रहा है। अनुज फैसला करता है कि वो अनुपमा को तलाक देगा। मेकर्स का नया ट्विस्ट लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। लोगों को कहना है कि क्या कोई कहानी नहीं है। एक बार फिर कहानी को रिपीट किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed