Entertainment News 25 April 2023: KKBKKJ ने की बंपर कमाई, शूटिंग से लीक हुआ Shah Rukh Khan का वीडियो
Entertainment news 25 April 2023: मनोरंजन जगत से आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। राम चरण की पत्नी उपासना का हुआ बेबी शॉवर तो कुमकुम भाग्य के एक्टर अरिजीत तनेजा को मिला टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-13। आइए आज की टॉप एंटरटेनमेंट खबरों पर एक नजर डालते हैं।
Entertainment News of the day 11 April
सुष्मिता सेन ने शुरू की आर्या-3 की शूटिंग
सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज आर्या का अब तीसरा पार्ट आ रहा है। आर्या 3 के मेकर्स ने 25 अप्रैल को सीरीज का अपडेट शेयर किया है और एक्ट्रेस ने एक जबरदस्त वीडियो जारी किया है। वीडियो में सुष्मिता सेन का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आर्या 3 से सुष्मिता सेन का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वो तेज है, वो निडर है, वो वापस आ गई है। आर्या 3 की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है।'
Yodha को मिली नई रिलीज डेट
शेरशाह की बम्पर सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर ने एक्शन थ्रिलर योद्धा के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस वक्त मेकर्स इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा कर रहे हैं। फिल्म योद्धा के मेकर्स के लेटेस्ट डेवलपमेंट के अनुसार करण जौहर की योद्धा, जुलाई की जगह सितम्बर महीने में रिलीज करेंगे। फिल्म योद्धा की कहानी प्लेन हाईजैक पर आधारित है, जिसके साथ सागर आमरे और पुष्कर ओझा डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे।
डिनो मोरिया ने की एजेंट की शूटिंग
अभिनेता डिनो मोरिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'एजेंट' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के जरिए एक्टर तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। डिनो फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। रोल की डिमांड के अनुसार उन्हें कपड़ों की चार लेयर पहनकर चिलचिलाती गर्मी में शूटिंग करनी पड़ रही है। फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट, हैदराबाद और ओमान जैसे अलग-अलग जगहों पर हुई। रेगिस्तान में और ओमान के तटों के पास शूटिंग करते समय तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक था। ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Kumkum Bhagya के एक्टर को मिला KKK-13
एक के बाद एक कई टीवी सेलेब्स ने खतरों के खिलाड़ी 13 में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। अब इस लिस्ट में कुमकुम भाग्य के एक्टर अरिजीत तनेजा का नाम भी जुड़ गया है। अरिजीत तनेजा ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह चुनौतियों का सामना करने और अपने डर पर जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं। अरिजीत ने कहा कि खतरों के खिलाड़ी 13 में एक कंटेस्टेंट होने के नाते उनके लिए एक सपने के सच होने का क्षण है। वह हमेशा एक रोमांचकारी और एक साहसी रहे हैं। मैं चुनौती लेने और विजयी होने के लिए तैयार हूं'।
Ram Charan की पत्नी का हुआ बेबी शॉवर
राम चरण के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। RRR स्टार राम चरण जल्द ही पापा बनने वाले हैं। राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी प्रेग्नेंट हैं और शादी के 11 साल बाद कपल अपने पहले बच्चे को का स्वागत करने वाला है। उपासना के बेबी शॉवर की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उपासना के बेबी शॉवर में सानिया मिर्जा और अल्लू अर्जुन समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं।
KKBKKJ का Box Office कलेक्शन
किसी का भाई किसी की जान ने सोमवार को अच्छी कमाई की है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, सलमान खान की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चौथे दिन अच्छी खासी कमाई कर ली है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन 9-10 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। जिसके बाद ही अब फिल्म का कलेक्शन सिर्फ इंडिया में ही 70-71 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म के तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 26.25 करोड़ तक रहा था।
Dunki की शूटिंग से लीक हुआ Shah Rukh Khan का वीडियो
शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग कर रहे हैं। इस वक्त शाहरुख इसके लिए कश्मीर की वादियों में हैं। शाहरुख खान इस समय कश्मीर के सोनमर्ग में एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की डंकी के शूटिंग सेट से वीडियो लीक हो गया है। शाहरुख खान का यह वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इस वीडियो में राजकुमार हिरानी भी शाहरुख संग नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited