Entertainment News 25 April 2023: KKBKKJ ने की बंपर कमाई, शूटिंग से लीक हुआ Shah Rukh Khan का वीडियो

Entertainment news 25 April 2023: मनोरंजन जगत से आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। राम चरण की पत्नी उपासना का हुआ बेबी शॉवर तो कुमकुम भाग्य के एक्टर अरिजीत तनेजा को मिला टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-13। आइए आज की टॉप एंटरटेनमेंट खबरों पर एक नजर डालते हैं।

Entertainment News of the day 11 April

Entertainment news 25 April 2023: मनोरंजन जगत से आज कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन अदाकाराओं में से एक हैं जो प्रॉपर्टी में निवेश करने में काफी यकीन रखती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन को दो प्रॉपर्टी गिफ्ट में दी हैं। ये दो नए फ्लैट गीगी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर, जुहू तारा रोड पर स्थित हैं। इसके साथ आलिया भट्ट ने कथित तौर पर 2,497 वर्ग फुट का एक फ्लैट खरीदा है और उसके लिए 37.8 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसे उनके प्रोडक्शन हाउस के नाम से खरीदा गया है। इसके साथ ही आइए आज की टॉप एंटरटेनमेंट खबरों पर एक नजर डालते हैं।

सुष्मिता सेन ने शुरू की आर्या-3 की शूटिंग

सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज आर्या का अब तीसरा पार्ट आ रहा है। आर्या 3 के मेकर्स ने 25 अप्रैल को सीरीज का अपडेट शेयर किया है और एक्ट्रेस ने एक जबरदस्त वीडियो जारी किया है। वीडियो में सुष्मिता सेन का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आर्या 3 से सुष्मिता सेन का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वो तेज है, वो निडर है, वो वापस आ गई है। आर्या 3 की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है।'

End Of Feed