Entertainment News 11th April: Shehnaaz Gill से Salman Khan तक, जानें दिनभर की बड़ी खबरें
Entertainment News 11th April: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहा। सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है तो वहीं अक्षय कुमार के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई है। आइए जानें दिन भर की 5 बड़ी खबरों के बारे में।
Entertainment News 11th April: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहा। आज सलमान खान (Salman Khan) को फिर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। दूसरी तरफ फिल्म पुष्पा-2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी सामने आ गई है! वहीं बिग बॉस-13 फेम शहनाज गिल फिर से अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। जानें बिना देर किए मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें।
सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार
सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब हाल ही में एकबार फिर से सलमान की जान पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है क्योंकि मुंबई पुलिस को कॉल कर खुली धमकी दी गई है। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने कॉल कर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। कॉलर ने अपने आप को रोकी भाई बताया था और कहा की वो जोधपुर का गौरक्षक है। यह कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल को सोमवार की रात 9 बजे आया था, तभी से धमकी भरे कॉल की मुंबई पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी थी और अब इसी मामले में गिरफ्तारी हुई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि सलमान खान को धमकी दने वाला शख्स नाबालिग है। उसकी उम्र महज 16 साल की है। नाबालिग को शहापुर से हिरासत में लिया गया है। वहीं अब पुलिस आगे की जांच और पूछताछ के लिए मुंबई ला रही है।
Rhea Chakraborty हो रहीं बुरी तरह ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एकबार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। जैसा कि हम जानते हैं रिया टीवी की दुनिया में एमटीवी रोडीज 19 के साथ वापसी कर रही हैं। शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें रिया चक्रवर्ती नजर आ रही हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स तो रिया को ट्रोल कर रहे हैं। धमाकेदार वापसी की है। बता दें, पिछले काफी समय से वो अपने पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही रिया सुर्खियों का हिस्सा बन गई थीं।
इस हैंडसम हंक को डेट कर रहीं Shehnaaz Gill?
शहनाज गिल अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से पहले शहनाज गिल का नाम अभिनेता के जुड़ा था। हालांकि सिद्धार्थ और शहनाज ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया था। अब हाल ही में शहनाज गिल को अपनी डेब्यू फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च पर देखा गया। इस दौरान उनकी डेटिंग अफवाह एक बार फिर उड़ी है। इस दौरान सलमान खान ने बार-बार शहनाज को आगे बढ़ने की सलाह दी। इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार ने इशारों-इशारों में राघव जुयाल के साथ शहनाज की डेटिंग अफवाहों की पुष्टि की है। ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा, 'इस फिल्म के दौरान मैंने एक केमिस्ट्री देखी है लेकिन कोई उसको आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है।'
इस दिन आ रही Pushpa 2
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। 'पुष्पा' का पहला पार्ट 2021 में दिसंबर के अंत में रिलीज हुआ था। फिल्म ने हिंदी बेल्ट पर भी धांसू कमाई की थी। अब रिपोर्ट्स में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा पार्ट 2' की रिलीज डेट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्टि की है कि पुष्पा 2 की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और उनकी टीम इसे ब्लॉकबस्टर हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'पुष्पा 2' को इसी साल मई में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि मेकर्स की ओर अभी तक इन खबरों पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।
'राउडी राठौर-2' से बाहर हुए अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार की बॉलीवुड फिल्म 'राउडी राठौर' का सीक्वल बनने की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन इस बार फिल्म के सीक्वल में स्टारकास्ट को लेकर एक बड़ा बदलाव होने वालाहै। खबर है कि 'राउडी राठौर' के सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेने की बात चल रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म 'राउडी राठौर 2' में पुलिस कॉप की भूमिका में लाने की प्लानिंग हो रही है। फिल्ममेकर शबीना खान फिल्म 'राउडी राठौर 2' के लिए कोर आइडिया को लॉक कर चुकी हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस फिल्म के लिए दिलचस्पी दिखाई है। सोर्सेज का कहना है किफिल्म का निर्माण शबीना खान और संजय लीला भंसाली द्वारा किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited