Entertainment News: Pushpa 2 होगी पोस्टपोन तो Lock Upp 2 की सामने आई लॉन्च डेट! जानें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Entertainment News Of The Day Latest 4 April 2023: 04 अप्रैल का दिन सिनेमा जगत के लिए काफी धमाकेदार रहा। डेटिंग की खबरों पर पलक तिवारी ने तोड़ी चुप्पी तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म Brahmāstra 2 की रिलीज में होगी देरी! आइए दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।
Entertainment News of the day
Priyanka Chopra ने अचानक क्यों खोली बॉलीवुड की पोल?
प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड इंडस्ट्री पर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कड़वे खुलासों पर लोग प्रियंका से सवाल कर रहे हैं कि इतने सालों बाद आखिर अब बॉलीवुड की पोल खोलने का फैसला क्यों किया है? उन्होंने अभी तक चुप्पी क्यों साधी हुई थी। इसके जवाब में प्रियंका ने एक इवेंट में कहा, 'अब मैं अपने जीवन के उस स्टेज के बारे में बात करने के लिए पूरी तरह से कॉन्फीडेंट हूं। उस समय जो कुछ भी मैं बॉलीवुड में फील कर रही थी, मैंने उसे बताना सही समझा, क्योंकि अब मैं अच्छा महसूस कर रही थी। मैंने काफी समय पहले ही इस चीज का एक्सेप्ट कर लिया था, इसी वजह से मैं अब इस बारे में बात कर सकी हूं।'
डेटिंग की खबरों पर पलक तिवारी ने तोड़ी चुप्पी
पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर साथ में स्पॉट होते रहते हैं। इसी के बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें आती रही हैं। अब डेटिंग की इन खबरों पर पहली बार पलक तिवारी ने चुप्पी तोड़ी है। इब्राहिम अली खान संग रिलेशनशिप की खबरों पर पलक तिवारी ने बताया, 'मैं रिलेशनशिप की अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं क्योंकि अब ये मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इस समय मेरे लिए सबसे जरूरी मेरा काम ही है, मेरी प्रोफेशनल लाइफ सबसे ज्यादा जरूरी है। फिलहाल मैं दो फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हूं।' वहीं पैपराजी से चेहरा छिपाने को लेकर पलक तिवारी ने कहा, 'उस दिन मैंने मम्मी को कोई और लोकेशन बताई थी, मैं पकड़ी जाती इसलिए चेहरा छिपा लिया था।'
अगले साल तक पोस्टपोन हो जाएगी Pushpa 2?
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अपने शूटिंग फेज में हैं। अब रिपोर्ट्स के अनुसार पुष्पा 2 की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई है। इस वजह से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 को देखने के लिए अब फैंस को और भी ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि पुष्पा 2 को अगले साल 2024 में ही रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पुष्पा 2 के डायरेक्ट सुकुमार मूवी की कहानी से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने इसमें बदलाव करने की मांग की है। कुछ समय पहले ही फिल्म को ऑन फ्लोर ले जाया गया है। अभी शूटिंग का एक छोटा सा हिस्सा ही पूरा हुआ है।
Brahmāstra 2 की रिलीज में देरी
ब्राह्मस्त्र के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस का इंतजार अब बढ़ने वाला है। अयान ने फिल्म ब्राह्मस्त्र 2 और 3 का शूटिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन स्टारर ब्राह्मस्त्र को साल 2022 में रिलीज किया गया था। अब अयान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'अब समय आ गया है ब्राह्मस्त्र के आने वाले पार्ट को लेकर अपडेट देने का। फिल्म के पहले पार्ट को देखने के बाद फैंस से काफी प्यार मिला और पॉजिटिव फीडबैक के बाद अब हम इसके दूसरे और तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पर आखिरी काम चल रहा है। हमने फैसला किया है कि फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट एक साथ ही शूट किया जाएगा।' ब्राह्मस्त्र का पार्ट 2 साल 2026 और ब्राह्मस्त्र पार्ट 3 साल 2027 में सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाला है।
Lock Upp 2 की सामने आई launch Date!
जल्द ही दर्शकों के बीच 'Lock Upp' अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। 'Lock Upp season 2' के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अब एकता कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शो को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि इस बार का सीजन लंबे समय तक टेलीकास्ट किया जाएगा और यह पहले से ज्यादा वाइल्डर होगा। इससे लोगों में कुछ उत्सुकता जगी है। सूत्रों के अनुसार, सीरियल के लॉन्च की संभावित तारीख 17 अप्रैल 2023 है। यह जी टीवी पर प्रसारित होगा, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बता दें, कंगना रनौत ने इस शो के साथ होस्ट के रूप में अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स का मार्गदर्शन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Bos 18: कशिश कपूर के एलिमिनेश से ना खुश हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर दिया इविक्शन को 'अनफेयर' का टैग
Bigg Boss 18: फिनाले वीक से पहले इन 3 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की तलवार, कभी भी कट सकता है घर का टिकट
Baby John Box Office: फ्लॉप साबित हुई वरुण धवन की फिल्म, 12 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited