Entertainment News: Pushpa 2 होगी पोस्टपोन तो Lock Upp 2 की सामने आई लॉन्च डेट! जानें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Entertainment News Of The Day Latest 4 April 2023: 04 अप्रैल का दिन सिनेमा जगत के लिए काफी धमाकेदार रहा। डेटिंग की खबरों पर पलक तिवारी ने तोड़ी चुप्पी तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म Brahmāstra 2 की रिलीज में होगी देरी! आइए दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

Entertainment News of the day

Entertainment News Of The Day: आज का दिन सिनेमाजगत के लिए काफी खास रहा। फिल्म इंडस्ट्री को लेकर लिए खुलासों के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने फिर से इस बारे में बात की है कि आखिर क्यों वो इतने साल चुप रहीं? वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मस्त्र के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस का इंतजार अब बढ़ने वाला है। फिल्म ब्राह्मस्त्र 2 और 3 का हाल ही में अयान मुखर्जी ने शूटिंग शेड्यूल जारी किया है। आइए मनोरंजन जगत की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

Priyanka Chopra ने अचानक क्यों खोली बॉलीवुड की पोल?

प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड इंडस्ट्री पर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कड़वे खुलासों पर लोग प्रियंका से सवाल कर रहे हैं कि इतने सालों बाद आखिर अब बॉलीवुड की पोल खोलने का फैसला क्यों किया है? उन्होंने अभी तक चुप्पी क्यों साधी हुई थी। इसके जवाब में प्रियंका ने एक इवेंट में कहा, 'अब मैं अपने जीवन के उस स्टेज के बारे में बात करने के लिए पूरी तरह से कॉन्फीडेंट हूं। उस समय जो कुछ भी मैं बॉलीवुड में फील कर रही थी, मैंने उसे बताना सही समझा, क्योंकि अब मैं अच्छा महसूस कर रही थी। मैंने काफी समय पहले ही इस चीज का एक्सेप्ट कर लिया था, इसी वजह से मैं अब इस बारे में बात कर सकी हूं।'

End Of Feed