Entertainment News: नवाजुद्दीन ने एक्स वाइफ और भाई पर किया 100 करोड़ का मानहानि केस, आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह पर करवाई FIR

Entertainment News Of The Day: 27 मार्च का दिन सिनेमाजगत में काफी हलचल भरा रहा। सलमान खान को जान से मारने की धमकी भेजने वाले आरोपी को कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। आकांक्षा दुबे की मां ने कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाई है। आइए दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

entertainment news of the day (1)

entertainment news of the day (credit pic: social media)

Entertainment News Of The Day: एंटरटनेमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी हलचल भरा रहा। सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और एक्स वाइफ पर मानहानि का केस दर्ज किया है। टीवी अभिनेता विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति भाटिया की शादी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अर्चना गौतम के बाद अब्दू और एमसी स्टैन के झगड़े पर प्रियंका चाहर चौधरी ने रिएक्ट किया है। आइए आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

सलमान को धमकी देने वाली आरोपी को कोर्ट ने भेजा पुलिस कस्टडी में

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले आरोपी धाकड़ राम विश्नोई को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था। आज कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। धाकड़ राम बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी जाने से मारने की धमकी देने का आरोप है। इसके अलावा भी धाकड़ राम पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। कुछ दिन पहले सलमान खाने को लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने ईमेल के जरिए धमकी दी थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाई और एक्स वाइफ पर किया मानहानि का केस

पिछले कुछ दिनों से नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ आलिया उन पर कई गंभीर आरोप लगा रही थी। अब इस मामले में एक्टर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एक्स वाइफ और भाई पर 100 करोड़ के मानहानि का केस दर्ज किया है। इसके अलावा उन्होंने दोनों से लिखित में माफी मांगने के लिए भी कहा है।

विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति भाटिया की शादी है टूटने के कगार पर

नागिन फेम एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया की शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक- दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही हैं। एक्ट्रेस की वाइफ ने इस बीच पोस्ट शेयर किया है जिसने सभी का ध्यान खींचा। प्रीति ने पोस्ट शेयर कर लिखा, तुम्हारे सभी झूठों में आई लव यू और आई मिस यू मेरा फेवरेट था। इसके बाद से फैंस दोनों की शादी को लेकर तमाम अटकले लगा रहे हैं।

आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह पर लगाया मारपीट का आरोप

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने 26 मार्च को होटल के कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत से उनका परिवार बेहद दुखी है। एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मधु दुबे का कहना है कि समर सिंह अक्षरा को मारता- पीटता था। उन्होंने समर और उसके भाई पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

प्रियंका चाहर चौधरी ने एमसी स्टैन- अब्दू के झगड़े पर किया रिएक्ट

प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के झगड़े पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं दोनों के झगड़े में क्या बोलू। आज झगड़ा है कल दोस्ती हो जाएगी। प्रियंका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस एक्ट्रेस की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited