Entertainment news of the week: Project K से प्रभास का लुक हुआ वायरल, इशिता दत्ता-वत्सल सेठ के घर आया नन्हा मेहमान

Entertainment news of the week: इस हफ्ते बॉलीवुड में काफी चहल पहल रही साउथ सुपरस्टार प्रभाष का प्रॉजेक्ट K से पहला पोस्टर समाने आया वहीं टीवी कलाकार वत्सल सेठ और इशिता दत्ता एक बेटे के पेरेंट बने। आइए जानते हैं इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबरें

Entertainment news of the week

Entertainment news of the week

Entertainment news of the week: इस हफ्ते बॉलीवुड में काफी चहल पहल रही । टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़े इवेंट हुए । हफ्ते की बड़ी खबरों की बात करें तो साउथ सुपरस्टार प्रभाष का प्रॉजेक्ट K से पहला पोस्टर समाने आया वहीं टीवी कलाकार वत्सल सेठ एक बेटे के पिता बने। आइए जानते हैं इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबरें

Project K Poster

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फ़िल्म 'प्रोजेक्ट K' से एक्टर का पहला लुक सामने आया। बाहुबली स्टार का ये दमदार लुक आते ही फैंस के बीच छा गया किसी ने एक्टर की जमकर तारीफ की तो कोई लुक की खिल्ली उड़ाता नजर आया। इस फोटो में देखा जा सकता है कि प्रभास का लुक इसमें फौलाद की तरह नजर आ रहा है।

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर आया नन्हा मेहमान बॉलीवुड स्टार वत्सल सेठ के घर बुधवार को नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजी। स्टार्स के घर शादी के पांच साल बाद बेटा हुआ है। दृश्यम स्टार इशिता दत्ता ने बुधवार को मुंबई में एक स्वास्थ्य बेटे को जन्म दिया।

इस दिन आएगा गदर 2 का ट्रेलर

सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर नई जानकारी सामने आई है। सनी देओल के फैंस को खुशखबरी देते हुए मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट बता दी है । खबरों के अनुसार 27 जुलाई को गदर 2 का ट्रेलर सामने आ सकता है। बता दें कि फ़िल्म 11अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

ये फिल्म हुई रिलीज शुक्रवार को बॉक्स ऑफ़िस पर काफी चहल कदमी रही। जहां बॉलीवुड स्टार वरुण धवन- जाह्नवी कपूर की मूवी बवाल को ओटीटी पर रिलीज किया गया। वहीं हॉलीवुड की सबसे ज़्यादा चर्चित फ़िल्में बार्बी और ओपनहाइमर आते ही छा गई। हॉलीवुड की फिल्मों को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Welcome 3 में नजर आएंगे अरशद वारसी Welcome 3 की स्टार कास्ट को लेकर मेकर्स ने बड़ा खुलासा किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार संजय कुमार और अरशद वारसी भी नजर आने वाले हैं।इस खबर के बाद से फैंस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालाँकि फ़िल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited