Entertainment News Of The Week: राघव की हुईंं परिणीति, रणबीर कपूर की एनिमल का टीजर रिलीज
Entertainment News Of The Week: बॉलीवुड जगत के लिए ये हफ्ता धमाकेदार रहा। इस हफ्ते राघव और परिणीति शादी के बंधन में बंध गए हैं। रणबीर कपूर के जन्मदिन पर मेकर्स ने एनिमल का टीजर रिलीज कर दिया है। आइए इस हफ्ते की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
entertainment news of the week (credit pic: instagram)
Entertainment News Of The Week: बॉलीवुड जगत के लिए ये हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। इस हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) ने ताबड़तोड़ कमाई की। इसके अलावा रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal) का टीजर रिलीज हो गया है। विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर रिलीज हो गई है। आइए इस हफ्ते की 5 बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधे
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में शादी के सात फेरे लिए। कपल की ग्रैंड वेडिंग में फिल्म स्टार्स से लेकर राजनेता तक शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। राघव और परी की शादी पंजाबी रिति- रिवाज से हुई थी। परिणीति की शादी में उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं हो पाई थीं।
रणबीर कपूर की एनिमल का टीजर आउट
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का धमाकेदार टीजर आउट हो गया है। फिल्म में एकटर के गैंगस्टर लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है। रणबीर के इस अनोखे अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं।
टाइगर 3 का टीजर आउट
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में भाईजान दमदार एक्शन करते हुए नजर आए। फिल्म के टीजर में टाइगर की कहानी को दिखाया गया है। फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में है।
द वैक्सीन वॉर सिनेमाघरों में हुई रिलीज
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में नाना पाटेकेर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में है। द वैक्सीन वॉर में वैज्ञानिकों को बतौर हीरों दिखाया है। फिल्म में वुमन पॉवर को भी बखूबी दिखाया गया है।
मलयालम फिल्म 2018 को मिली ऑस्कर में एंट्री
2024 के ऑस्कर नॉमिनेशन में मलयालम फिल्म 2018: एवरीवन इज ए हीरो को भारत की तरफ से एंट्री मिली है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है। 10 मार्च 2024 को 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Anupamaa: कानून का डंडा पड़ते ही Rupali Ganguly की सौतेली बेटी ने छुपाया मुंह! मानहानि नोटिस का नहीं दिया जवाब
Bhagam Bhag 2 को मेकर्स ने दिखाई हरी झंडी, अक्षय-गोविंदा-परेश की तिकड़ी उड़ाएगी गर्दा
दूसरी बार माँ बनने जा रही हैं Sana Khan, बिग बॉस स्टार ने प्रेग्नेंसी अनाउंस कर जारी की खुशी
एआर रहमान ने सायरा बानो संग तलाक बाद शेयर की पहली पोस्ट, इस बात पर गदगद हुए म्यूजिशियन
Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Review: कई दमदार ट्विस्ट बनाते हैं सीरीज को खास, गुरमीत चौधरी में मारी जोरदार एंट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited