Entertainment News: सलमान की टाइगर 3 जल्द बनेगी 300 करोड़ी, कैटरीना की Merry Christmas की रिलीज डेट टली

Entertainment News Of the Week: एंटरटेनमेंट जगत के लिए ये हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कैटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट बढ़ी आगे। आइए जानते हैं मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें।

ent

Entertainment news (credit pic: instagram)

Entertainment News Of the Week: एंटरटेनमेंट जगत के लिए ये हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिवाली पार्टी की रौनक दिखाई दी। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का क्रेज दर्शकों के सिर पर छाया हुआ है। फुटबॉलर डेविड बेकहम के लिए सोनम कपूर ने अपने घर पर डिनर पार्टी रखी। कैटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट आगे बढ़ी। तारा सुतारिया का आदर जैन से हुआ ब्रेकअप। आइए बिना देर किए एंटरटेनमेंट जगत की 5 बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।

टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले 5 दिन में 187.65 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में है। फिल्म में तीनों की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

डेविड बेकहम संग फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए हर्षवर्धन

सोनम कपूर ने दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम के लिए डिनर पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। डेविड बेकहम तीन दिनों के लिए मुंबई आए हुए थे। सोनम के भाई हर्षवर्धन ने डेविड बेकहम संग फोटो शेयर की थी। फोटो शेयर करने के बाद यूजर्स ने हर्षवर्धन को जमकर ट्रोल किया। लोगों ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए कहा कि उसने तुझसे पूछा नहीं तू कौन है। हर्षवर्धन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि वो मेरे घर आए हैं। तू कौन है।

मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट टली

कैटरीना कैफ की फिल्म मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट को एक महीने आगे बढ़ा दिया गया है। पहले ये फिल्म 08 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना के साथ विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में होंगे।

तारा सुतारिया- आदर जैन से हुआ ब्रेकअप

तारा सुतारिया ने अपने लेटस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो सिंगल है और किसी को डेट नहीं कर रही हैं। एक्ट्रेस से ब्रेकअप के बाद आदर जैन अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए। एक्टर करीना कपूर की दिवाली पार्टी में अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया था।

परिणीति से कियारा तक ने परिवार संग मनाई पहली दिवाली

ये दिवाली परिणीति से लेकर कियारा तक के लिए स्पेशल थी। दोनों एक्ट्रेसेस की शादी के बाद पहली दिवाली थी। परिणीती और कियारा ने अपने ससुराल में दिवाली सेलिब्रेट की। कपल ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited