Entertainment News: विक्की कौशल की सैम बहादुर का टीजर हुआ रिलीज, Bigg Boss 17 इस दिन होगा ऑनएयर
Entertainment News Of the Week: सिनेमा लवर्स के लिए ये हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को टीजर रिलीज हो गया है। कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 जल्द ऑनएयर होने वाला है। आइए इस हफ्ते की 5 बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।
entertainment news (credit pic: instagram)
Entertainment News Of the Week: एंटरटेनमेंट जगत के लिए ये हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। इस हफ्ते विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का टीजर रिलीज हो गया है। आमिर खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। बिग बॉस 17 और कॉफी विद करण समेत कई रियलिटी शोज शुरू होने वाले हैं। आइए बिना देर किए इस हफ्ते की बड़ी खबरों के बारे में जानते हैं।संबंधित खबरें
विक्की कौशल की सैम बहादुर का टीजर हुआ रिलीजसंबंधित खबरें
विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सैम बहादुर का टीजर में रिलीज हो गई है। फिल्म में विक्की भारतीय ऑफिसर सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं। एक्टर ने सैम मानेकशॉ के दमदार अंदाज में पर्दे पर दिखाया है। फिल्म का धमाकेदार टीजर फैंस को बेहद पसंद आया है। विक्की के साथ फातिमा और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 01 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।संबंधित खबरें
15 अक्टूबर से शुरू होगा बिग बॉससंबंधित खबरें
टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 जल्द ऑनएयर होने वाला है। फैंस इस शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो में टीवी और यूट्यूब के कई चहेते सितारे नजर आएंगे। मेकर्स ने शो का धमाकेदार प्रोमो शेयर कर दिया है।संबंधित खबरें
16 अक्टूबर को आएगा टाइगर 3 का टीजरसंबंधित खबरें
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। सलमान और कैटरीना की फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म से सलमान और कैटरीना के कई पोस्टर शेयर किए हैं। टाइगर 3 का टीजर इस महीने 16 अक्टूबर को रिलीज होगा।संबंधित खबरें
सालार और डंकी का होगा क्लैशसंबंधित खबरें
प्रभास की सालार और शाहरुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर साथ में रिलीज होगी। कुछ रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा हैं कि दोनों में से किसी एक फिल्म की डेट होगी पोस्टपोन। हालांकि मेकर्स ने अभी तक पोस्टपोन की डेट को कंफर्म नहीं किया है। डंकी इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। संबंधित खबरें
Chandu Champion का पोस्ट हुआ आउटसंबंधित खबरें
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का पोस्टर आउट हो गया है। कार्तिक पहली बार किसी स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। ये फिल्म अगले साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited