होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bharat Takhtani संग तलाक की अफवाहों के बीच Esha Deol की नई पिक्स हुईं वायरल, कैप्शन देख हैरान हुए फैन्स

Esha Deol divorce rumours with hubby Bharat Takhtani: अपने जामने की फेमस एक्ट्रेस रहीं ईशा देओल ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद प्यारी पिक्स शेयर की हैं। इन पिक्स को दिए हुए कैप्शन ने लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें कई दिनों से ईशा के पति भरत से अलग होने की खबरें उड़ रही हैं।

Esha Deol-Bharat TakhtaniEsha Deol-Bharat TakhtaniEsha Deol-Bharat Takhtani
Esha Deol-Bharat Takhtani

Esha Deol divorce rumours with hubby Bharat Takhtani: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रहीं ईशा देओल (Esha Deol) पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) संग तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन अफवाहों पर ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। इन तलाक की अफवाहों के बीच ईशा देओल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक साथ कई पिक्स शेयर की हैं, जिन्हें देख फैन्स तारीफ कर रहे हैं। मगर ईशा देओल ने पिक्स शेयर करने के साथ जो कैप्शन दिया है, उसे पढ़कर लोगों को हैरानी जरूर हुई है।

इन पिक्स को शेयर करते हुए ईशा देओल ने कैप्शन दिया है, 'नया साल, नया रंग।' ईशा देओल (Esha Deol) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। ईशा देओल के तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब एक रेडिट पोस्ट में दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने लंबे समय से पति भरत तख्तानी संग कोई पिक्स शेयर नहीं की हैं। कई लोगों ने यहां तक भी दावा किया था कि भरत अपनी सास हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन के फंक्शन में भी शामिल नहीं हुए थे। एक यूजर ने यहां तक कहा था कि ईशा ने बीते साल दिवाली भी अकेले ही बनाई थी।

End Of Feed