'RARKPK' में शबाना अज्मी और धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर Esha Deol ने किया रिएक्ट, बोलीं 'पापा बहुत रोमांटिक...'

Esha Deol on Dharmendra-Shabana Azmi Kissing Scene: धर्मेंद्र और शबाना अज्मी के बीच फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में फिल्माए गए किसिंग सीन पर ईशा देओल ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पापा बहुत रोमांटिक है।

Esha Deol-Dharmendra-Shabana Azmi

Esha Deol on Dharmendra-Shabana Azmi Kissing Scene: करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में धर्मेंद्र (Dharmendra) और शबाना अज्मी (Shabana Azmi) के बीच फिल्माया गया किसिंग सीन अभी भी सुर्खियां बटोर रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस किसिंग सीन को लेकर बात कर चुके हैं। ऐसे में अब ईशा देओल (Esha Deol) ने भी पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि पापा बहुत रोमांटिक है।

जूम को दिए इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने पापा धर्मेंद्र और शबाना अज्मी के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए कहा, 'प्यार और किस करने के लिए कोई उम्र और सीमा होती है-ऐसा किसने कहा? वो बहुत कूल और हैंडसम हैं। पापा नेचर से बेहद रोमांटिक हैं। वह अपनी शायरी और सब कुछ करते हैं। वो हमेशा ऐसे ही रहे हैं। शबाना जी शानदार हैं और मैं जया आंटी को भी पसंद करती हूं। करण जौहर अमेजिंग हैं। इस सीन को काफी अच्छी तरह से सेट किया गया है और वो सभी प्रोफेशनल एक्टर्स हैं।'

ईशा देओल से पहले सनी देओल ने भी धर्मेंद्र के किसिंग को लेकर अपना रिएक्शन दे चुकी हैं। सनी देओल ने कहा था कि पापा कुछ भी कर सकते हैं। बता दें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जया बच्चन भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म दुनिया भर में अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

End Of Feed