'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'

Esha Deol Was Depressed Due to This Reason: ईशा देओल एक पुरानी खबर को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं। ईशा देओल ने बताया साल 2010 में इस वजह से काफी परेशान हो गई थी। इतना ही नहीं अपनी मां को सच साबित करने के लिए ये कदम उठाने की तैयारी भी कर ली थी।

esha deol drugs

Esha Deol Was Depressed Due to This Reason: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी जानी-मानी एक्ट्रेस ईशा देओल काफी समय के फिल्मी दुनिया से दूर है। लेकिन ईशा देओल इसके बाद भी काफी लामइलाइट में बनी रहती हैं। साल 2024 में एक्ट्रेस की तलाक की खबरें सुर्खियों में रहीं। ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। इस खबर के अलावा ईशा देओल एक ड्रग्स को लेकर खबरों में आ गई थीं। इस खबर ने ईसा देओल की पूरी लाइफ बदलकर रख दी थी। अब इसको लेकर ईशा देओल ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स लेने की इस अफवाह ने उनकी लाइफ में क्या चेंज लाया।

डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल

2010 के समय ईशा देओल को लेकर खबर वायरल हुई थी कि एक्ट्रेस ड्रग्स एडिक्ट हैं। इस खबर को मीडिया में भी खूब छापा गया था जिसके चलते एक्ट्रेस डिप्रेस्ड हो गई थी। इस मुद्दे पर ईशा देओल ने अपनी मां की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में खुलकर लिखा था। ईशा ने कहा 'इस आरोप का इतना असर हुआ था कि उन्होंने अपनी मां को यह साबित करने वो ड्रग्स नहीं लेती है इसके लिए अपना ब्लड टेस्ट करवाने की पेशकश भी थी। इस ड्रग्स एडिक्ट के आरोप से मैं डिप्रेस्ड हो गई थी'। इसके आगे उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से मेरी मां-पापा को शर्मिंदा होना पड़े। मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती थी, कुछ ड्रिंक्स लेती थी। उस उम्र में, हर कोई पार्टी करता है और पीता है'

इस साल हुआ था ईशा देओल का तलाक

ईशा देओल ने साल 2024 में पति भरत तख्तानी से तलाक लेने का फैसला किया। भरत तख्तानी और ईशा देओल ने साल 2012 में शादी की थीं। दोनों को शादी दो बेटियां भी हैं। आपको बता दें कि भरत से तलाक के बाद अब ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी के साथ रहती हैं।

End Of Feed