Dhoom 4 : फिर से बनने जा रही है Abhishek Bachchan-Uday Chopra की जोड़ी!! पार्ट 4 बनने की बात पर दिया जूनियर बच्चन ने दिया तीखा जवाब

Abhishek Bachchan Interview on Dhoom 4: अभिषेक बच्चन णए इंडस्ट्री में चल रही धूम 4 की अफवाहों पर अपना सुझाव दिया। जब हमने अभिषेक बच्चन से पूछा कि धूम 4 आपके बिना बन रही है जानें इस पर अभिषेक ने क्या बयान दिया।

Abhishek Bachchan Interview on Dhoom 4

Abhishek Bachchan Interview on Dhoom 4: अभिषेक बच्चन-उदय चोपड़ा, जॉन अब्राहम और रीमी सेन की हिट फिल्म धूम दर्शकों के दिल में इस कदर बस गई थी कि फैंस लगातार इसके रीमेक का इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों धूम 4 को लेकर भी चर्चा चली हुई है, हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म के दो दशक पूरे होने पर बात की और इंडस्ट्री में चल रही धूम 4 की अफवाहों पर अपना सुझाव दिया। जब हमने अभिषेक बच्चन से पूछा कि धूम 4 आपके बिना बन रही है जानें इसपर अभिषेक ने क्या बयान दिया।

ज़ूम ( Zoom) के साथ विशेष बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ( Dhoom) ने धूम फिल्म के 20 साल पूरे होने पर खुशी जाहीर की थी। स्टार ने फिल्म से जुड़े अपने कई अनुभव साझा किए थे। अभिषेक ने अपने साथी कालाकार उदय चोपड़ा( Uday Chopra) , रीमी सेन( Rimi Sen) के बार में बताया कि कैसे वो सब मिलकर सेट पर मस्ती करते थे। उदय, जॉन, ईशा, रिमी और मैं एक साथ सेट पर होते थे तो बहुत ज्यादा धूम मचती थी। उदय चोपड़ा के साथ अपनी दोस्ती पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा उदय मेरा बहुत पुराना दोस्त है, हम लगभग एक साथ बड़े हुए हैं। जब भी जरूरत पड़ी हमने एक-दूसरे की मदद की है। जब भी वह आसपास होता है तो कोई भी पल बोरिंग नहीं होता। वहीं जॉन अब्राहम बेहद मजेदार इंसान हैं, वो जैसे दिखते हैं वैसे हैं नहीं असल में काफी मजाकिया हैं।

क्या बनेगी धूम 4

इंडस्ट्री में इन दिनों धूम 4 की चर्चा बनी हुई है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान को फिल्म के लिए साइन किया गया है। इस बात पर अभिषेक ने कहा कि "उदय चोपड़ा और मैं धूम हैं" । उन्होंने कहा कि फिल्म के अन्य पार्ट आते-जाते रहेंगे इसके किरदार आएंगे-जाएंगे लेकिन हम, हम ही रहेंगे बैटमैन और रॉबिन की तरह । क्या बैटमैन के बिना ' बैटमैन ' फ्रेंचाइजी हो सकती है? धूम से लेकर धूम 2 और धूम 3 तक, यह एक अद्भुत यात्रा रही है। शुरुआत में, यह तीन लोगों, मेरे, उदय और जॉन अब्राहम के कारनामों की कहानी थी। हमारे निर्माता आदित्य चोपड़ा ने सुझाव दिया कि हम अपने सिनेमा में एक्शन फिल्में फिर से बनाने का प्रयास करें।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed