Exclusive: पंकज उधास को याद करके भावुक हुए अनु मलिक, बोले "वो दिल से तारीफ..."

Anu Malik on Pankaj Udhas Death: भारतीय गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) कुछ ही देर में पंचतत्वों में विलीन हो जाएंगे। पंकज उधास की मृत्यु से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पंकज उधास ने म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के साथ 90 के दशक में काम किया था। अनु मलिक गायक पंकज उधास को याद करके भावुक हो गए।

Anu Malik on Pankaj Udhas Death

Anu Malik on Pankaj Udhas Death

Anu Malik on Pankaj Udhas Death: गजल गायक पंकज उधास के रूप में भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक ऐसा हीरा खो दिया है, जिसकी भरपायी कोई नहीं कर सकता है। पंकज उधास ने अपनी गायकी से कई जनरेशन्स का दिल बहलाया था, जिस कारण उनके फैंस मृत्यु की खबर से सदमे में हैं। गजल गायक पंकज उधास की मृत्यु से म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक भी उदास हैं। अनु मलिक ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा है कि जब से उन्हें पंकज उधास की मृत्यु की जानकारी मिली है, तब से वो सदमे में हैं।
अनु मलिक के अनुसार, 'मैं पंकज जी के बारे में सुनकर दंग रह गया हूं। दुनिया ने पंकज जी के रूप में न केवल एक अच्छा गायक खो दिया है बल्कि एक अच्छा इंसान भी खो दिया है। पंकज जी को संगीत की काफी अच्छी समझ थी। वो हमेशा खुश रहने वाले इंसान थे, जो लोगों को जमकर हंसाया करते थे। वो खुद भी हमेशा मुस्कुराते रहते थे।'
अनु मलिक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'वो हमेशा मेरे म्यूजिक के बारे में बात करते थे और मेरी तारीफ करते थे। उन्हें किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी बहुत पसंद था, जो मैंने आशा भोंसले जी के साथ बनाया था। जब उन्होंने वो गाना सुना तो वो खड़े हो गए और उन्होंने मुझे गले लगा लिया। उन्होंने मेरी तारीफ करते हुए कहा कि तुम बहुत टैलेंटेड हो। मैं उनका ये प्यार देखकर दंग रह गया था। मेरे लिए ये प्यार किसी अवॉर्ड से कम नहीं था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited