Exclusive: 'वॉर 2' के बाद 'Brahmastra' के सीक्वल को 2025 में शुरू करेंगे Ayan Mukerji, 2026 में रिलीज होगी फिल्म
Ayan Mukerji to Start Brahmastra Sequel in 2025: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल को लेकर बड़ी जानकारी हमारे हाथ लगी है। सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया कि अयान 2025 की शुरुआत में 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल (Brahmastra Sequel) की शूटिंग शुरू करेंगे।
Brahmastra Sequel
Ayan Mukerji to Start Brahmastra Sequel in 2025: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का निर्देशन किया था। इस फिल्म में रणबीर-आलिया को पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये का बिजेनस किया था। फिल्म की सफलता के बाद अयान मुखर्जी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि वो इसके सीक्वल को जल्द ही लोगों के बीच पेश करेंगे। अब जो जानकारी हमारे हाथ लगी है उसके मुताबिक अयान मुखर्जी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल पर 2025 में काम शुरू करेंगे।
करण जौहर से जुड़े सूत्र ने हमें जानकारी देते हुए बताया है कि अयान मुखर्जी इस समय आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस समय उनका पूरा फोकस 'वॉर 2' पर है। यही वजह है कि उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल को पोस्टपोन कर दिया था लेकिन अब जानकरी हाथ लगी है कि 'वॉर 2' को इसी साल नवंबर में पूरा कर लिया था। 'वॉर 2' के बाद अयान मुखर्जी 2025 की शुरुआत में 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरू करेंगे। निर्माताओं ने 'ब्रह्मास्त्र' को 2026 की शुरुआत में रिलीज करने का मन बनाया है।
'वॉर 2' की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। वहीं 'वॉर' में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे लेकिन इसके दूसरे पार्ट में उनकी जगह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने ली है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी के दिन रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited