Exclusive! Dia Mirza ने फिल्म Dhak Dhak को लेकर कही ये बड़ी बात, कहा 'मैं इस तरह की कहानी बताना'
Dia Mirza Talked About Dhak Dhak movie: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे वर्सटाइल एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। ऐसे में उन्होंने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में अपनी पिछली फिल्म धक धक को लेकर बात की है।
Dia Mirza Talked About Dhak Dhak movie: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर उन्होंने लोगो के दिलों में जगह बनाई। एक्ट्रेस पिछले साल 2023 के अक्टूबर में रिलीज हुई फिल्म धक धक में नजर आईं थीं। ऐसे में हाल ही में उन्होएँएंटरटेनमेंट साइट जूम से खास बातचीत करते हुए अपनी फिल्म को लेकर बात की साथ ही बताया उन्हें कहानी में क्या पसंद आया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए एक्ट्रेस की साथ हुई बातचीत के बारे में।
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बात करते हुए बताया की उन्हें लगता है कि धक धक सिर्फ एक फिल्म से कहीं ज्यादा है। दीया ने कबूल किया, "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं केवल यही सोचती रही कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह की कहानी बताने में 100 साल से अधिक का समय लग गया। आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि सा कभी नहीं हुआ कि सीमाओं और पीढ़ी के पार की चार महिलाएं, जो एक-दूसरे को नहीं जानती हैं, एक साथ आईं और एक साथ सड़क यात्रा पर निकलीं। दीया ने कहा, "कहानी अभी बताई नहीं गई है। कहानी में और भी बहुत कुछ है।"
एक्ट्रेस ने रहना है तेरे दिल में को याद करते हुए बताया की जब मैंने फिल्म की थी, तब उस समय इंडस्ट्री का रवैया या सोच यह थी कि जब आप 20 के दशक के अंत में होते हैं तो यह आपके और आपके लिए 'समय खत्म' हो जाता है।" एक तरह से रिटायर हो जाओ। मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि इंडस्ट्री वहां से आगे बढ़ गया है। मुझे लगता है कि महिलाओं के रूप में हमें यह महसूस करना होगा कि कोई और यह तय नहीं कर सकता कि हमारी कहानी कब खत्म होगी। हम यह तय कर सकते हैं कि हमारे जीवन के कुछ सबसे अच्छे हिस्से हमारे शुरुआती दिनों में हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited