Exclusive: 'दो और दो प्यार' बनाने को लेकर क्या थी डायरेक्टर Shirsha Guha Thakurta की सोच, हिंदी फिल्मों को लेकर कही ये बात

Shirsha Guha Thakurta On Do Aur Do Pyaar: शीर्षा गुहा ठाकुरता (Shirsha Guha Thakurta) ने विद्या बालन (Vidya Balan) और इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) का निर्देशन किया। शीर्षा ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए एक मॉडर्न रियल लव की तरह है।

Shirsha Guha Thakurta On Do Aur Do Pyaar.

Shirsha Guha Thakurta On Do Aur Do Pyaar: शीर्षा गुहा ठाकुरता (Shirsha Guha Thakurta) ने विद्या बालन, प्रतिक गांधी और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'दो और दो प्यार' के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। इस फिल्म को बनाने के बाद शीर्षा बेहद खुश हैं। फिल्म को ऑडियंस की ओर से अच्छे रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतिक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे कई टैलेंटेड एक्टर्स मौजूद हैं। एलिप्सिस ने इसे बनाने के लिए सबसे पहले निर्देशक से संपर्क किया था। जूम टीवी से बात करते हुए शीर्षा ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बनाने में क्यों दिलचस्पी दिखाई?

शीर्षा ने जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कन्फेस करते हुए बताया कि यह आईडिया उन्हें डायरेक्टली नहीं आया था। शीर्षा ने कहा, 'यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखते हुए मैं एन्जॉय करती हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं मानवीय रिश्तों की जटिलताओं को एन्जॉय करती हूं। मेरे मन में हमेशा से यह ख्याल था कि अगर मैं फिल्म बनाऊ तो वो इन रिश्तों की तर्ज पर हो।'

'दो और दो प्यार' शीर्षा के लिए क्या दर्शाती है?

End Of Feed